एसटीएफ के साथ राजासराय में मुठभेड़ के बाद नक्सलियों की सक्रियता एक बार फिर आई सामने
मुठभेड़ में दोनों ओर से हुई लगभग 200 राउंड फायरिंग
नक्सली सुरेश कोड़ा को नहीं लगी है गोली, कहीं भी नहीं मिला ब्लड स्टेन
भीमबांध जंगल में ही छिपा है नक्सली दस्ता, 3-3 लाख है इनाम
मुंगेर रेंज में नक्सलियों की सक्रियता समाप्त हो चुकी है. जो इक्के-दुक्के बाहर हैं, उसके बारे में सूचना एकत्रित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापेमारी की जा रही है. नक्सलियों के पास मात्र दो ही विकल्प हैं. या तो आत्मसमर्पण कर दे या फिर पुलिस की गोली खाने को तैयार रहें.
राकेश कुमार, डीआइजी, मुंगेर रेंजB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है