नवनिर्वाचित पंच व वार्ड सदस्यों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ
नवनिर्वाचित पंच व वार्ड सदस्यों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ
By ANAND KUMAR | July 25, 2025 12:10 AM
हवेली खड़गपुर/बरियारपुर.
प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्रायसम भवन में गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में नवनिर्वाचित पंच और वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए समारोह का आयोजन किया गया. बीडीओ सह एआरओ प्रियंका कुमारी ने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. जबकि बरियारपुर में भी निर्वाित प्रतिनिधियों ने शपथ ली.
बरियारपुर.
प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को एआरओ सह बीडीओ श्वेता कुमारी ने प्रखंड के कुल छह वार्ड सदस्यों एवं पंचों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ लेने वालों में बरियारपुर उत्तरी के वार्ड संख्या 1 के वार्ड सदस्य हृदय पासवान, पड़िया वार्ड संख्या-2 के राजकुमार, पंच पद के लिए हरिणमार पंचायत से वार्ड संख्या-1 की नीतू देवी एवं वार्ड संख्या-12 के छोटेलाल सिंह, बरियारपुर उत्तरी वार्ड संख्या-10 के अरुण सहनी एवं रतनपुर पंचायत के वार्ड संख्या-1 से करण कुमार शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .