अबतक नहीं हुआ एक भी नामांकन

नगर निगम वार्ड संख्या -21 में होगा उपचुनाव

By BIRENDRA KUMAR SING | May 30, 2025 12:18 AM
an image

मुंगेर. मुंगेर नगर निगम के वार्ड संख्या 21 में रिक्त पार्षद पद के लिए 28 जून को उपचुनाव होना है. इसे लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नामांकन के पहले दिन निर्धारित समय तक एक भी अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया. हालांकि एक व्यक्ति ने एनआर कटाया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने छह नगर निकायों में आम चुनाव के साथ ही 51 नगर निकायों में उप चुनावों के कार्यक्रमों की तिथि घोषणा की थी. इसे लेकर 28 मई को अधिसूचना प्रकाशन के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. निगम के वार्ड संख्या -21 में होने वाले उपचुनाव के लिए अभ्यर्थी निर्वाची पदाधिकारी नगर निगम मुंगेर सह उप विकास आयुक्त अजीत कुमार के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. उन्होंने बताया कि नामांकन के पहले दिन निर्धारित समय सीमा के अंदर एक भी व्यक्ति ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया. अब तक एक व्यक्ति ने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए एनआर कटाया है. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन की अंतिम तिथि 5 जून तय की गयी है. नामांकन पत्रों की जांच 6 जून से 9 जून तक तक होगी. अभ्यर्थियों के नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 10 से 12 जून रहेगी. नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों को 13 जून को चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा. मतदान 28 जून को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और मतगणना 30 जून को सुबह आठ बजे से शुरू होगी. विदित हो कि नगर निगम के वार्ड संख्या-21 के वार्ड पार्षद अबुल हसन की मृत्यु 8 दिसंबर 2023 को हो गयी थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version