न ऑपरेटर, न लैपटॉप और न थंब डिवाइस, स्पेशल ड्राइव में कर्मी बना रहे आयुष्मान कार्ड

जन वितरण प्रणाली के दुकानदार ने बताया कि सोमवार को कुल 9 लाभुक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आये.

By AMIT JHA | May 27, 2025 7:45 PM
feature

* लगातार सर्वर डाउन रहने से भी लाभुकों को हो रही परेशानी जमालपुर जमालपुर प्रखंड के 18 ग्रामीण और 22 शहरी केंद्र पर 26 मई से आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. इसके लिए संबंधित जन वितरण प्रणाली केंद्र पर भी आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. जहां ऑपरेटर द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है, परंतु जमालपुर शहर के कई केंद्र पर न तो ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति की गई है और न ही लैपटॉप और थंब डिवाइस है. केवल विकास मित्र को अपने मोबाइल से लाभुकों के आयुष्मान कार्ड बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कुछ ऐसा ही नजारा मंगलवार को देखने को मिला वार्ड संख्या 26 के जन वितरण प्रणाली विक्रेता विनोद कुमार की दुकान पर देखने को मिला. जहां ऑपरेटर की जगह विकास मित्र अशोक दास को आयुष्मान कार्ड बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. इस केंद्र पर स्वच्छता पर्यवेक्षक सेजल कुमारी की भी प्रतिनियुक्ति है. जन वितरण प्रणाली के दुकानदार ने बताया कि सोमवार को कुल 9 लाभुक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आये. जिनमें से चार लाभुक का कार्ड बन पाया. जबकि पांच लाभुक का आवेदन पेंडिंग हो गया. अपराह्न लगभग 12:25 बजे तक मंगलवार को भी 6 लाभुक कार्ड बनवाने पहुंचे थे. जिनमें से दो का कार्ड बना. जबकि चार लाभुकों का पेंडिंग हो गया. इस केंद्र पर 70 वर्ष से अधिक आयु के सुरेंद्र कुमार शर्मा आयुष्मान कार्ड बनाने पहुंचे हुए थे. जिन्होंने बताया कि काफी देर इंतजार करना पड़ा है. अबतक कार्ड नहीं बन पाया है. कई लोगों ने बताया कि आयुष्मान भारत एप्स का सर्वर डाउन रहने के कारण ढंग से काम नहीं हो पा रहा है. कुछ ऐसा ही नजारा वार्ड संख्या 27 के जन वितरण प्रणाली की विक्रेता पूनम कुमार सिन्हा की दुकान पर भी देखने को मिला. जहां विकास मित्र प्रदीप कुमार दास ऑपरेटर के रूप में थे. केंद्र पर अपराह्न 12:40 बजे तक एक भी आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया था. विकास मित्र ने बताया कि सोमवार को लगभग दो दर्जन से अधिक लाभुक आयुष्मान कार्ड बनाने पहुंचे थे, परंतु सर्वर डाउन रहने के कारण मात्र दो लाभों का आयुष्मान कार्ड बन पाया. मंगलवार को भी ढाई घंटे सर्वर डाउन रहने के कारण एक भी कार्ड नहीं बन पाया. लाभुक सुशीला देवी ने बताया कि काफी देर से वह इंतजार कर रही है, लेकिन अबतक आयुष्मान कार्ड बनी बन पाया है. बता दें कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 26 से 28 मई तक पंचायत एवं नगर परिषद क्षेत्र में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. जिसके लिए माइक्रो प्लान भी तैयार किया गया है, परंतु आयुष्मान कार्ड बनाने के प्रति प्रशासन कितना जागरुक है. इसका अंदाजा माइक्रो प्लान देखकर ही समझा जा सकता है. जिसमें नोडल पदाधिकारी, मोबिलाइज और ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति की गई है. शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 24 से 30 और वार्ड संख्या 32 से वार्ड संख्या 36 के केंद्र के लिए जमालपुर प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विक्रम कुमार को जिम्मेवारी सौंप गई है, परंतु अधिकारी ने बताया कि उनकी ड्यूटी आईटीआई सेंटर पर 26 मई से 31 मई तक आब्जर्वर के रूप में लगाई गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version