एक्टिव मोड में आएं सभी कोषांगों के नोडल अधिकारी, लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीएम

नगरपालिका व पंचायत उप निर्वाचन 2025 के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को समाहरणालय स्थित संवादकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई

By RANA GAURI SHAN | June 21, 2025 6:30 PM
an image

नगरपालिका व पंचायत उप निर्वाचन को लेकर अधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक प्रतिनिधि, मुंगेर नगरपालिका व पंचायत उप निर्वाचन 2025 के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को समाहरणालय स्थित संवादकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. जिसमें उप निर्वाचन को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने को लेकर बिंदुवार चर्चा हुई. बैठक में अपर समाहर्ता मनोज कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कोषांगों के नोडल अधिकारी एक्टिव मोड में आ जाएं. ढिलाई से कोई काम न करें और लापरवाह न बनें. निर्वाचन अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य होता है. इसलिए सभी नोडल पदाधिकारी आयोग से प्राप्त पत्रों का अवश्य अवलोकन करें तथा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन करें. उन्होंने कार्मिक कोषांग के पदाधिकारी को कार्मिक डाटाबेस तैयार करने, प्रथम नियुक्ति पत्र के साथ प्रशिक्षण कोषांग को प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित करने के निर्देश दिए. ईवीएम के नोडल पदाधिकारी को ईवीएम. का अवलोकन करते हुए कितने बीयूसीयू. प्रयोग में लिए जाएंगे, उसकी तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया. विधि व्यवस्था कोषांग के नोडल को आवश्यक प्रतिवेदन आयोग को भेजने के निर्देश दिए. वहीं मतपत्र कोषांग के पदाधिकारी को मतपत्र की तैयारी करने की बात कही. उन्होंने कहा कि उप चुनाव में जिन सामग्रियों को दिया जाना है, उसका भी आकलन कर लें तथा सभी सामग्री को एकत्र करें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version