हवेली खड़गपुर. शामपुर थाना क्षेत्र के बढ़ौना पंचायत के गौरा गांव में शुक्रवार को शामपुर पुलिस की लापरवाही सामने आयी. पुलिस ने कुर्की जब्ती का इश्तेहार नामजद आरोपी के घर नहीं चिपका कर दूसरे घर पर चिपका दिया. इस मामले में गौरा गांव निवासी मो. आरिफ ने शामपुर थाना में आवेदन देकर उनके घर के बाहर चिपकाए गए इश्तेहार को हटाने की मांग की. आवेदन में आरिफ ने बताया कि विगत दस वर्ष पूर्व मेरी बहन की शादी गौरा गांव के मो. जियाउल उर्फ धनुआ के साथ हुई थी. शादी के दो साल बाद ही मो. जियाउल ने मेरी बहन की देखभाल करना बंद कर दिया और दूसरी शादी कर ली. इसके बाद मेरी बहन ने न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराई जो विचाराधीन है. जबकि जियाउल अपनी दूसरी पत्नी के साथ फरार है. फरार जियाउल के नाम से न्यायालय द्वारा कुर्की जब्ती के लिए इश्तेहार निकाला गया. लेकिन दुर्भाग्य है कि यह इश्तेहार जियाउल के घर पर नहीं चिपका कर मेरे घर पर चिपका दिया गया जो न्यायपूर्ण नहीं है. आरिफ ने शामपुर थानाध्यक्ष को आवेदन के माध्यम से अवगत कराया कि कुर्की जब्ती का इश्तेहार मेरे घर से हटाकर फरार जियाउल या उसके पिता मो. आजाद के घर चिपकाया जाय. इस बाबत शामपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि भूलवश मो. आरिफ के घर पर कुर्की जब्ती का इश्तेहार चिपकाया गया. जिसे हटाकर नामजद के घर पर चिपका दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें