पुलिस गश्ती वाहन की टक्कर से शाहकुंड निवासी वृद्धा की मौत

आदर्श थाना जमालपुर पुलिस गश्ती वाहन की टक्कर से रविवार की देर रात 79 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गयी.

By AMIT JHA | June 2, 2025 8:28 PM
feature

रविवार की मध्य रात्रि जमालपुर स्टेशन और जुबली बेल चौक के बीच हुई घटना

बताया गया कि रविवार की मध्य रात्रि जमालपुर थाना पुलिस गश्ती गाड़ी स्टेशन चौक से जुबली वेल की ओर जा रही थी. इसी दौरान मानसिक रूप से कमजोर वृद्धा गश्ती गाड़ी के सामने आ गयी, जो वाहन के टक्कर से घायल हो गयी, जिसे गश्ती वाहन द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने वृद्धा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल मुंगेर रेफर कर दिया. वहीं सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे को मृत घोषित कर दिया. सूत्रों द्वारा बताया गया कि जिस समय यह घटना हुई, उस समय थाना का ड्राइवर बलराम पासवान गश्ती वाहन चला रहा था, जबकि रात्रि गश्ती में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सत्तो पासवान थे.

भागलपुर के अंबा शाहकुंड की निवासी थी वृद्धा

इधर महिला की पहचान नहीं होने के कारण पुलिस पूरी रात उसके पहचान में लगी रही. जिसे लेकर पुलिस द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया पर वृद्धा की तस्वीर को साझा किया, जिसके बाद उसके परिजन मुंगेर पहुंचे. जहां वृद्धा की पुत्रवधू उषा देवी जमालपुर थाना पहुंची, जिसने बताया कि मृतक वृद्धा भागलपुर जिले के अंबा शाहकुंड निवासी स्व. भूदेव दास की पत्नी सुदामा देवी है. जो मानसिक रूप से कमजोर थी और दो वर्ष से घर से गायब थी. मृतका के परिजन को जमालपुर थाना से प्राथमिकी दर्ज करने के लिए ट्रैफिक थाना भेज दिया गया.

राजेश कुमार, जमालपुर थानाध्यक्षB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version