73 दिनों में मात्र 9.100 एमटी गेहूं की खरीद

बाजार मूल्य के सामने फीका पड़ा सरकार का न्यूनतम समर्थन मूल्य, जिला सहकारिता विभाग का निराशाजनक प्रदर्शन, गेहूं की सरकारी खरीद बनी औपचारिकता

By BIRENDRA KUMAR SING | June 13, 2025 12:24 AM
an image

मुंगेर. सरकार की लाख कोशिश के बावजूद जिले में सरकारी क्रय व्यवस्था किसानों के खलिहान तक नहीं पहुंच पा रही है. हद तो यह है कि बाजार मूल्य के सामने सरकार का न्यूनतम समर्थन मूल्य फीका पड़ गया. 15 जून को गेहूं खरीद की समय सीमा समाप्त हो जायेगी. इसमें मात्र तीन दिन शेष रह गया है. लेकिन जिले में अभी तक मात्र 9.100 एमटी ही गेहूं की खरीद हुई है. कुल मिलाकर कहा जाये, तो जिला सहकारिता विभाग के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण जिले में गेहूं खरीद की योजना मात्र औपचारिकता बन कर रह गयी है.

1 अप्रैल से शुरू हुई थी गेहूं की सरकारी स्तर से खरीद

1 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हुई थी और 15 जून तक गेहूं की खरीद की जायेगी. इसमें मात्र तीन दिन शेष बचा हुआ है. इन 73 दिनों में मात्र 13 किसानों से ही सरकारी स्तर से खरीद हो सकी है. इस दौरान मात्र 9.100 मिट्रिक टन गेहूं की ही खरीद की जा सकी है. जबकि गेहूं खरीद के लिए जिले में 50 पैक्स और 2 व्यापार मंडल को सहकारिता विभाग ने अधिकृत किया है. सरकार के नुमाइंदे किसानों तक अपनी पहुंच नहीं बना सके. इसके कारण किसान अधिकृत पैक्स और व्यापार मंडल तक अपनी गेहूं बेचने नहीं पहुंच रहे हैं. किसानों की मानें तो सरकार ने भले ही 48 घंटे में भुगतान की बात कही है, लेकिन भुगतान समय पर नहीं हो पाता है. जबकि गेहूं खुद अपने खर्च पर पैक्स ले जाने में राशि खर्च होती है, लेकिन व्यापारी खुद घर पर पहुंच कर गेहूं खरीद करते हैं और घर पर ही तत्काल राशि का भुगतान भी हो जाता है. जो सरकारी मूल्य से अधिक होता है. ऐसे में सरकारी दर पर कौन किसान होगा जो अपना गेहूं बेचेगा.

बाजार मूल्य के सामने फीका पड़ा सरकार का समर्थन मूल्य

पिछले साल की तुलना में सरकार ने 150 रुपये की वृद्धि करते हुए गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया, लेकिन बाजार मूल्य ने सरकार के समर्थन मूल्य को खुले बाजार में जमकर टक्कर दी. खुले बाजार में किसानों को 2600 से 2800 रुपये प्रति क्विंटल दाम दिया जा रहा है. इसके कारण किसान सरकार को गेहूं नहीं देकर खुले बाजार में बेच रहे हैं. सरकार प्रति वर्ष गेहूं खरीद के लिए एमएसपी में वृद्धि कर रही है. वर्ष 2021 में 1900 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का दर निर्धारित था. 2022 में 2015 रुपये प्रति क्विंटल, 2023 में 2125 रुपये प्रति क्विंटल, 2024 में 2275 रुपये प्रति क्विंटल और 2025 में 2425 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य रहा है. लेकिन सरकार का यह मूल्य किसानों को आकर्षित नहीं कर सका. हाल यह रहा कि किसानों की बदलती प्राथमिकताओं और बाजार की ऊंची दरों ने सरकारी योजना की सफलता पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है.

पिछले वर्ष भी गेहूं खरीद में पिछड़ गया था जिला

कहते हैं अधिकारी

गेहूं खरीद की प्रखंडवार स्थिति

असरगंज 01 01 0.500 एमटी

धरहरा 09 02 1.000 एमटी

जमालपुर 02 01 0.800 एमटी

तारापुर 09 02 2.000 एमटी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version