असरगंज/ संग्रामपुर. आगामी 26 नवंबर को प्रथम चरण में संग्रामपुर व असरगंज प्रखंड में पैक्स का चुनाव होगा. जबकि 11 से 13 नवंबर तक अभ्यर्थी अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. चुनाव को लेकर शनिवार को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया और सूची पैक्स अध्यक्षों को उपलब्ध करा दी गयी है.
असरगंज.
संग्रामपुर.
प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति का चुनाव संग्रामपुर प्रखंड के ददरीजाला, खपड़ा, नंवगाई वरामपुर में होगा. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. यहां पहले चरण में आगामी 26 नवंबर को मतदान होगा. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अनीश रंजन ने बताया कि चुनाव को लेकर तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. 26 नवंबर को मतदान होगा और सुबह 7:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक मतदाता वोट डाल सकेंगे. इधर चुनाव की तिथि की घोषणा होते ही चुनाव में ताल ठोकने वाले उम्मीदवारों के बीच सरगर्मी बढ़ गयी है और मतदाताओं से जनसंपर्क भी तेज कर दिया गया है.
पैक्स चुनाव के कार्यक्रम
नामांकन की तिथि : 11 से 13 नवंबरनामांकन पत्रों की संवीक्षा : 14 से 16 नवंबर
मतदान की तिथि : 26 नवंबरमतदान का समय : सुबह 7:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है