पुण्यतिथि पर याद किये गये पद्मविभूषण कला गुरु नंदलाल बसु

पद्मविभूषण कला गुरु आचार्य नंदलाल बसु के प्रति सम्मान जताने वाले संस्था और पदाधिकारी पुण्यतिथि पर उन्हें याद करना भूल गए.

By ANAND KUMAR | April 16, 2025 7:46 PM
feature

हवेली खड़गपुर. हवेली खड़गपुर को राष्ट्रीय क्षितिज पर मुकाम दिलाने वाले पद्मविभूषण कला गुरु आचार्य नंदलाल बसु के प्रति सम्मान जताने वाले संस्था और पदाधिकारी पुण्यतिथि पर उन्हें याद करना भूल गए. हालांकि बुधवार की शाम खड़गपुर जन चेतना मंच के सदस्यों ने नंदलाल बसु चौक स्थित स्थापित उनकी आदमकद प्रतिमा की सफाई कराई और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. खड़गपुर जन चेतना मंच की ओर से संत टोला के समीप क्यू मैक्स हॉस्टल में आचार्य बसु को मंच के सदस्यों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित किया. मौके पर मंच के अध्यक्ष प्रणव कुमार, मनोज कुमार रघु, ईशु यादव, भरत भूषण राही, महेंद्र सिंह, जीतेंद्र कुमार, रामदुलार सिंह, गोरेलाल मंडल, अमरदीप चंद्रवंशी सहित अन्य मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर नगर के हरि सिंह महाविद्यालय में प्रख्यात चित्रकार नंदलाल बसु की पुण्यतिथि मनायी गयी. प्राचार्य डॉ विनोद कुमार समेत प्राध्यापकों ने उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. प्राचार्य ने छात्रों को नंदलाल बसु के जीवन एवं कला से प्रेरणा लेने की सलाह दी. डॉ देवेंद्र प्रसाद राम ने कहा कि उनका जन्म महाविद्यालय के अत्यंत निकट के ही क्षेत्र में हुआ था. उन्होंने जिस प्रकार कला के माध्यम से स्वयं की एक पहचान बनायी, वह हम सबों के लिए अनुकरणीय है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version