सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में ग्रामीण मरीजों का बनाया गया आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता संग्रामपुर आयुष्मान भारत योजना के तहत आभा नंबर (आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता) बनाने के लिए मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में शिविर लगाया गया. जहां मरीज और उनके परिजन काउंटर पर लाइन में खड़े होकर अपना डिजिटल हेल्थ आईडी बनवाया. आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता बनाने के लिए स्वास्थ्य केंद्र में एक अलग काउंटर की व्यवस्था की गई थी. जहां स्वास्थ्यकर्मी मरीजों का पंजीयन कर रहे थे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएस राय ने बताया कि आभा नंबर एक डिजिटल आईडी है. जिसकी मदद से मरीज के सभी स्वास्थ्य रिकॉर्ड को एक ही स्थान पर सुरक्षित रखा जा सकता है. मरीजों के पुराने स्वास्थ्य रिकॉर्ड डिजिटल रूप में उपलब्ध रहेंगे. जिससे पर्ची या कागजात रखने की जरूरत नहीं होगी. मरीज इस नंबर के जरिए अस्पतालों में ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं. अगर मरीज पहले किसी अन्य अस्पताल में इलाज कराया है तो उसका रिकॉर्ड भी आसानी से देखा जा सकता है. डिजिटल हेल्थ सुविधा की ओर बढ़ता कदम सराहनीय पहल है. इसके लिए स्वास्थ्यकर्मी लगातार ग्रामीण स्तर पर मरीजों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. ताकि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें.
संबंधित खबर
और खबरें