डीआरएम ने पीसीसी ढलाई को उखाड़ने का दिया निर्देश जमालपुर जमालपुर रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित संयुक्त क्रू लॉबी कार्यालय के बाहर रेलकर्मियों की सुविधा के लिए बाइक स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है. परंतु बगैर ईट सोलिंग के ही पीसीसी ढलाई का काम कर दिया गया है. जिसका स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्यों ने विरोध किया है. गुरुवार को स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्यों ने जमालपुर स्टेशन का जायजा लिया और क्रू लॉबी क्षेत्र में बगैर ईट सोलिंग के ही ढलाई किए जाने का विरोध किया. वहीं जमीन पर पॉलिथीन बिछाकर उस पर ढलाई का काम किया जा रहा है. सदस्य चंद्रचूड़ साक्षी ने बताया कि ढलाई किए जाने वाले स्थल पर न तो रेलवे के कोई संबंधित अधिकारी उपस्थित थे और न ही ढलाई करवाने वाला ठेकेदार. उन्होंने कहा कि बाइक स्टैंड के निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि लगभग 35 करोड रुपए की लागत से जमालपुर स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना का काम किया जा रहा है. परंतु क्रू लॉबी में चल रहे कार्य को देखने से पता चलता है कि कार्य में गुणवत्ता का अभाव है. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत मालदा डीआरएम से की जायेगी. मौके पर शंकर कुमार सिंह, मनीष गोस्वामी और वीरेंद्र कुमार भुट्टो उपस्थित थे. इधर डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि काम करने वाले संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में पीसीसी ढलाई किया गया है उसे उखाड़ने का निर्देश दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें