पर्व के दौरान संवेदनशील स्थानों पर रखी जायेगी विशेष नजर

सोमवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी सदर कुमार अभिषेक की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई.

By AMIT JHA | June 2, 2025 7:26 PM
feature

बकरीद को लेकर अनुमंडल कार्यालय में हुई शांति समिति की बैठक

एसडीओ ने कहा कि इस वर्ष 7 जून को ईद उल अजहा (बकरीद) मनाया जायेगा. इस दौरान विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर सभी पदाधिकारी सजग रहेंगे. साथ ही शांति समिति के सदस्य त्योहार को शांतिपूर्ण मनाने में प्रशासन का सहयोग करेंगे. उन्होंने क्षेत्र की सफाई एवं पानी की व्यवस्था को लेकर संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया कि त्योहार के पूर्व ही सभी व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये. इसके अतिरिक्त ईदगाह जाने वाली सड़कों एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में संबंधित थानाध्यक्षों को विशेष सतर्कता बनाये रखने का निर्देश दिया. उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि पर्व के पूर्व अपने-अपने थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित कर लें. उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान न दें. साथ ही किसी अप्रिय घटना की जानकारी मिलने पर इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें. एसडीओ ने बताया कि पर्व के दौरान संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर रखी जायेगी. जगह-जगह पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. विधि-व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर सभी बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष, केंद्रीय पहलाम कमेटी तथा केंद्रीय प्रतिमा विसर्जन समिति के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version