आज से दो केंद्रों पर आरंभ होगी पीजी सेमेस्टर-4 की परीक्षा
प्रतिदिन दूसरी पाली में अपराह्न 2 से 5 बजे तक होगी परीक्षा
By AMIT JHA | July 21, 2025 7:03 PM
मुंगेर. एमयू अपने सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-4 की परीक्षा मंगलवार से दो केंद्रों पर आरंभ कर रहा है, परीक्षा 2 अगस्त तक चलेगी. इसे लेकर विश्वविद्यालय ने जेआरएस कॉलेज, जमालपुर तथा आरडी कॉलेज, शेखपुरा को केंद्र बनाया है. परीक्षा नियंत्रक प्रो अमर कुमार ने बताया कि पीजी सेमेस्टर-4 की परीक्षा प्रतिदिन दूसरी पाली में अपराह्न 2 से 5 बजे तक होगी. परीक्षा को लेकर पीजी के सभी विषयों को दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. जिसके अनुसार ही प्रतिदिन की परीक्षा होगी. परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
आज और कल विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने का समय
एलएलबी सेमेस्टर-1 के लिए अबतक आये सात आवेदन
मुंगेर. एमयू ने अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सत्र 2025-28 एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर 20 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया आरंभ की है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्ल्यू प्रो देवराज सुमन ने बताया कि एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन को इच्छुक विद्यार्थी 20 से 30 जुलाई के बीच विश्वविद्यालय के पोर्टल पर जाकर नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इधर उक्त सत्र में नामांकन के लिए अबतक कुल सात विद्यार्थियों ने आवेदन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .