उचक्कों ने पैक्स अध्यक्ष व प्रधानाध्यापिका के उड़ाये 1.30 लाख रुपये

उचक्कों ने पैक्स अध्यक्ष व प्रधानाध्यापिका के उड़ाये 1.30 लाख रुपये

By ANAND KUMAR | July 22, 2025 7:46 PM
an image

प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर नगर क्षेत्र में इन दिनों उचक्का गिरोह सक्रिय हो गया है. मंगलवार को उचक्कों ने छिनतई की दो घटना को अंजाम दिया. उचक्कों ने मुख्य बाजार क्षेत्र के पुरानी चौक के समीप टेटिया पैक्स अध्यक्ष अनिल यादव की बाइक की डिक्की तोड़कर 70 हजार रुपया उड़ा लिये. वहीं नंदलाल बसु चौक के समीप बाइक सवार उचक्कों ने प्रधानाध्यापिका के थैले में रखे 60 हजार रुपये को थैले सहित लेकर फरार हो गया. बताया जाता है कि पैक्स अध्यक्ष अनिल यादव ने नगर के गौशाला मार्केट के समीप स्थित कॉपरेटिव बैंक से 20 हजार रुपये निकाला. पहले से उसके पास 50 हजार रुपये थे, यानी कुल 70 हजार रुपये बाइक की डिक्की में रख दिया. उसके बाद वह पुरानी चौक के समीप अपनी बाइक लगाकर एक दुकान से मिठाई खरीद करने लगा. मिठाई खरीदकर जैसे ही वह बाइक के पास पहुंचा तो देखा कि उसकी बाइक की डिक्की टूटी है. डिक्की से 70 हजार रुपये, बैंक पासबुक, चेकबुक गायब है. हालांकि उचक्कों की पूरी करतूत समीप में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गयी है. इस मामले में पीड़ित पैक्स अध्यक्ष ने खड़गपुर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है. नगर के नंदलाल बसु चौक के समीप प्रखंड के दरियापुर टू पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मधुबन दरियापुर संथाली टोला की प्रधानाध्यापिका पार्वती हेंब्रम से बाइक सवार उचक्कों ने 60 हजार रुपये झोला में रखा था, उसे छीनकर फरार हो गया. इस छीनाझपटी में प्रधानाध्यापिका घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार पार्वती हांसदा नगर के एसबीआई की शाखा से 60 हजार रुपये निकालकर जा रही थी. तभी बाइक सवार ने हाथ से थैला झपट लिया और भाग निकला. इस मामले में भी प्रधानाध्यापिका ने खड़गपुर थाना में आवेदन दी है. पुलिस दोनों मामले में छानबीन कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version