विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न स्थानों पर किया गया पौधारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को जमालपुर और आसपास के क्षेत्र में विभिन्न संगठनों द्वारा अलग-अलग स्थान पर पौधारोपण किया गया

By AMIT JHA | June 5, 2025 8:08 PM
feature

जमालपुर. विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को जमालपुर और आसपास के क्षेत्र में विभिन्न संगठनों द्वारा अलग-अलग स्थान पर पौधारोपण किया गया. जिसमें लायंस क्लब ऑफ जमालपुर आदर्श ने स्टेशन परिसर में नवनिर्मित पार्क में पौधारोपण किया. स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि जिन लोगों ने आज पौधारोपण किया है. उन्होंने पौधों के संरक्षण की भी जिम्मेदारी उठाई है. कार्यक्रम का नेतृत्व क्लब के अध्यक्ष शिवलाल रजक ने किया. उन्होंने बताया कि सीनियर डिवीजनल मेकेनिकल इंजीनियर के अनुरोध पर रेल क्षेत्र में कार्यक्रम किया गया. इस दौरान गुलमोहर, जामुन और महोगनी के पौधे लगाए गए. मौके पर मनोज एंड्रियास, जितेश आंचल, आलोक कुमार, राजेश कुमार जुरासिक, हिमांशु शेखर, पिंकी पांडे, अरुण कुमार पांडे, अंशु मिश्रा, डॉ. सुमन राजा, बलविंदर सिंह अहलूवालिया आदि मौजूद थे. वहीं जमालपुर के डीजल शेड में सीनियर डिवीजनल मेकेनिकल इंजीनियर डीजल कृष्ण कुमार दास ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर पौधारोपण किया एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई. मालदा रेल मंडल की पीआरए रूपा मंडल ने बताया कि जमालपुर कार्यशाला दौलतपुर माल साइडिंग एवं अकरा नगर स्टेशन पर जमालपुर के अस्सिटेंट इंजीनियर के नेतृत्व में 3,250 पौधे लगाए गए. उन्होंने बताया कि पूरे मालदा मंडल में 25,000 पौधे का रोपण किया गया. अमृत मित्रा 2.0 योजना के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम अभियान तथा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में नगर परिषद जमालपुर के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के परिसर में पौधारोपण किया. जहां कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम तथा स्वच्छता पदाधिकारी सोनम राज ने स्वयं सहायता समूह के महिलाओं के साथ मिलकर 51 पौधे लगाए गए. साथ ही पौधे की सुरक्षा के लिए बंबू ट्री गार्ड भी लगाया गया. इसके अतिरिक्त पौधे की देखभाल के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रतिनियुक्ति किया गया. मौके पर नगर मिशन प्रबंधक राजीव कुमार, प्रेम शंकर यादव, मिथिलेश कुमार, रोहित कुमार, अमित कुमार आदि मौजूद थे. इधर अभाविप जमालपुर कॉलेज इकाई ने एसएफडी प्रमुख नीतीश कुमार के नेतृत्व में कॉलेज कैंपस में 11 पौधे लगाये. साथ ही कॉलेज परिसर की सफाई की. कॉलेज अध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने कहा कि यह दिन प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारियां को समझने और प्रदूषण जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर ध्यान देने का अवसर है. हम सभी को अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने और टिकाऊ जीवन शैली अपनाने के लिए छोटे-छोटे कदम उठाए जाने चाहिए. मौके पर अभिषेक सिंह, इस्मिकी राज, कुणाल राज, अंकुश कुमार, आलोक कुमार, अनिकेत कुमार, दिव्या, रिया आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version