प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार चुनावी सभा को संबोधित करने आयेंगे मुंगेर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 26 अप्रैल को मुंगेर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 10:23 PM
an image

प्रतिनिधि, मुंगेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 26 अप्रैल को मुंगेर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. मुंगेर के हवाई अड्डा मैदान में उनकी चुनावी सभा सुनिश्चित की गयी है और पार्टी स्तर पर सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. यह दूसरा मौका होगा जब प्रधानमंत्री मुंगेर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इससे पूर्व 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान हवाई अड्डा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किये थे. जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव में लगातार बिहार के विभिन्न स्थानों पर चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी क्रम में आगामी 26 अप्रैल को मुंगेर में एनडीए के जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इस मौके पर कई केंद्रीय मंत्री व राज्य सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय चौधरी भी मौजूद रहेंगे. विदित हो कि मुंगेर संसदीय सीट जनता दल यू के लिए काफी महत्वपूर्ण सीट माना जाता है. इस सीट से पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व कद्दावर नेता ललन सिंह चुनाव मैदान में हैं. वैसे 2008 के परिसीमन के बाद 2009 से अब तक इस सीट पर एनडीए का ही कब्जा रहा है. इस बार पुनः ललन सिंह एनडीए के उम्मीदवार हैं. बावजूद गठबंधन कोई रिस्क लेना नहीं चाह रही और यहां प्रधानमंत्री की चुनावी सभा को निर्धारित की गयी है. 2015 में भी प्रधानमंत्री ने मुंगेर में की थी चुनावी सभा. बिहार विधानसभा के 2015 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंगेर के हवाई अड्डा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया था. उस समय जनता दल यू व राष्ट्रीय जनता दल ने संयुक्त रूप से चुनाव लड़ा था और भाजपा अलग से चुनाव लड़ रही थी. फलत: उस चुनाव में प्रधानमंत्री के सभा के बावजूद मुंगेर सीट से कमल नहीं खिल पायी थी. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी प्रारंभ. भारतीय जनता पार्टी व उसके गठबंधन घटक दलों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंगेर में आयोजित होने वाली चुनावी सभा की तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. पार्टी के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मुंगेर में कैंप कर रहे हैं और पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जा रही है. दूसरी ओर स्थानीय विधायक प्रणव कुमार यादव के साथ ही जनता दल यू के प्रत्याशी ललन सिंह की ओर से कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. इस कार्यक्रम में पूरे संसदीय क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए भी एनडीए ने पूरी ताकत झोंक दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version