दिन से ज्यादा रात में बिजली कटौती, उपभोक्ता परेशान

दिन से ज्यादा रात में बिजली कटौती, उपभोक्ता परेशान

By KUMAR GAURAV | June 10, 2025 8:23 PM
an image

– बिजली का लोड पिक ऑवर में 310 मेगावाट के पार :: शाम पांच बजे से सुबह के छह बजे के बीच हर घंटे पर कटती बिजली वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर गर्मी बढ़ने पर बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. गर्मी का तेवर बढ़ते ही बिजली आपूर्ति सिस्टम की हालत खराब हो गयी है. दिन में तो बिजली कटती ही है. साथ ही रात में जमकर बिजली कट रही है. शाम के समय में वोल्टेज में भी उतार चढ़ाव की शिकायत मिल रही है. यह समस्या किसी खास एक इलाकों की नहीं बल्कि चारों ओर की है. शहर से सटे दोनों ग्रिड रामदयालु और एसकेएमसीएच का लोड 100-100 मेगावाट को पार कर चुका है. इसमें पांच से दस मेगावाट का उतार चढ़ाव लगा रहता है. इसके अलावा मुशहरी व मोतीपुर सुपर ग्रिड का लोड 60 और 50 मेगावाट को पार कर चुका था. ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति की स्थिति बहुत ही खराब है. शाम होते लो-वोल्टेज की समस्या शाम में केवल बिजली की आवाजाही ही नहीं लगी रहती है बल्कि साथ ही लो-वोल्टेज की समस्या भी होती है. औसतन वोल्टेज 210 प्लस होना चाहिए जो 190 के आसपास रहता है और कभी कभी यह घटकर इससे भी कम जाता है. वोल्टेज कमने पर इसका सीधा असर बिजली की खपत पर पड़ता है और इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण के जलने का खतरा बना रहता है. रात के दस बजे के बाद कुछ जेई फोन उठाते हैं या मैसेज का जवाब देते हैं, तो कुछ नहीं देते है. कस्टमर केयर का नंबर नहीं लगे तो रात में उपभोक्ता परेशान हो जाते हैं. विद्युत अधीक्षण अभियंता अजय रत्नाकर ने बताया कि बिजली आपूर्ति सही से करने को लेकर टीम काम कर रही है. पावर सबस्टेशन के पीटीआर के साथ डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ायी जा रही है. कभी कभी सिस्टम वोल्टेज लो होने के कारण वोल्टेज की समस्या होती है जो स्वत: ठीक हो जाती है. उपभोक्ता यहां करें शिकायत माड़ीपुर ऑफिस 0621-2210001, 2, 3, 4 तक – 9264456401, 9264456432 —————————————————- सर्किल ऑफिस – 9264456400®पूर्वी डिवीजन

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version