कांवरिया पथ में बाजार दर पर सामग्रियों के मूल्य का होगा निर्धारण

आगामी 11 जुलाई से प्रारंभ होने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर तेज कर दी गयी है.

By ANAND KUMAR | July 2, 2025 8:44 PM
an image

डीसीएलआर दिलीप कुमार ने बीडीओ, सीओ, एमओ समेत चैंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारियों के साथ की बैठक

डीसीएलआर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे स्थानीय बाजार का भ्रमण कर वर्तमान बाजार दरों की वास्तविक जानकारी प्राप्त करें. जिससे जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्धारित मूल्यतालिका में सामग्रियों की दरों को अंकित किया जा सके. इससे न केवल पारदर्शिता बनी रहेगी, बल्कि कांवरियों को भी उचित दर पर गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सकेगी. वहीं चैंबर अध्यक्ष मनोज सिंह ने दुकानदारों की ओर से पक्ष रखते हुए कहा कि बाजार मूल्य का वस्तुनिष्ठ आकलन करते हुए उसमें यथोचित वृद्धि के साथ ही मेला मूल्य तालिका तैयार की जाए. ताकि दुकानदारों को भी व्यापारिक संतुलन बनाये रखने में कठिनाई न हो. इस पर डीसीएलआर ने आश्वस्त किया कि मूल्य तालिका को अंतिम रूप देने से पूर्व एक और बैठक आयोजित कर सभी पक्षों की सहमति ली जायेगी और उसके बाद खाद्य सामग्री की दर निर्धारित की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि मेला अवधि में दुकानदार प्रशासनिक स्तर पर निर्धारित दरों पर ही कांवरियों को सामग्री उपलब्ध करायेंगे. ऐसे नहीं करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

कांवरिया पथ में अबतक कटीली झाड़ियों की नहीं हुई सफाई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version