नीलम चौक पानी टंकी के समीप गोदाम में लगी आग, पांच लाख की संपत्ति जली

आग कैसे लगी, नहीं चल पाया पता

By BIRENDRA KUMAR SING | April 2, 2025 7:52 PM
feature

प्रतिनिधि, मुंगेर.

बताया जाता है कि नीलम चौक पानी टंकी मुहल्ला निवासी शैलेंद्र केसरी चॉकलेट, बिस्कुट, कुरकुरे, नमकीन का थोक काम करते हैं. उन्होंने अपने घर के पास ही इसके लिए एक गोदाम बना रखा है. बुधवार को अपराह्न 12: 30 बजे गोदाम के अंदर से धुंआ बाहर निकलने लगा. मुहल्ले वालों ने इसकी सूचना शैलेंद्र के परिजनों को दी. सभी लोग दौड़ कर पहुंचे, तो गोदाम के अंदर से धुएं का गुबार निकल रहा था. जिसके बाद आग की लपटें उठने लगीं. परिजनों ने 101 पर डायल कर आग लगने की सूचना दी तो अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची. अग्निकों ने दीवार को काट कर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. आग पर काबू पाने के लिए छह बड़े दमकल का पानी लगा. आग पर जब काबू पा लिया गया तो लोग अंदर घुसे. लेकिन अंदर कुछ भी नहीं बचा था, सभी समान जल गये थे. दुकानदार शैलेंद्र केशरी, पत्नी रीना देवी, मां आशा देवी सभी की आंखों से आंसू निकल रहे थे. आशंका जतायी जा रही है इस अगलगी में पांच लाख से अधिक के सामान जल गये हैं.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version