प्रतिनिधि, मुंगेर
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मुफस्सिल थाना में तैनात एसआई संतोष सिंह हत्याकांड में नंदलपुर निवासी राजू यादव एवं रंजीत यादव फरार चल रहा था. राजू यादव के बारे में जानकारी मिली कि वह मुंगेर से भाग कर हरियाणा के सोनीपत में छिप कर रह रहा है. जिसके बाद मुफस्सिल थाना पुलिस की एक टीम का गठन कर राजू यादव की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा भेजा गया. टीम ने सोनीपत स्थित गुड़ मंडी से राजू यादव को गिरफ्तार कर मुंगेर लाया. एसपी ने बताया कि राजू यादव ने एएसआई की हत्या मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया. जिसे जेल भेज दिया गया. इस मामले में एक अभियुक्त रंजीत यादव अब भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
14 मार्च होली के दिन एएसआई की हुई थी हत्या
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर गांव में 14 मार्च 2025 को होली के दिन शराब के नशे में राजू यादव उसके भाई व अन्य वहां पर हंगामा कर रहे थे. मारपीट व हंगामे की सूचना पर मुफस्सिल थाना के डायल-112 पर तैनात संतोष कुमार सिंह दो सिपाही के साथ नंदलालपुर गये. जब वह हंगामा कर रहे राजू यादव व उसके परिवार को समझाने -बुझाने का प्रयास किया तो राजू यादव सहित सभी ने मिलकर धारदार हथियार से संतोष कुमार सिंह पर हमला कर दिया था. जिसमें वे बुरी तरह से घायल हो गये थे और इलाज के दौरान उसी दिन उनकी मौत हो गयी थी. इस मामले में पुलिस के बयान पर मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिसमें 8 महिला व पुरुष को नामजद किया गया था. जिसमें पुलिस ने 6 नामजदों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जबकि राजू यादव व रंजीत यादव फरार चल रहा था. जिसमें राजू यादव को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है