मुंगेर रेलवे स्टेशन पर एक शिफ्ट में खुलता है रिजर्वेशन काउंटर, यात्रियों को हो रही परेशानी

प्रतिदिन 200 से अधिक रेल यात्री टिकट बुकिंग कराने के लिए जमालपुर की लगा रहे दौड़

By BIRENDRA KUMAR SING | June 12, 2025 12:05 AM
an image

मुंगेर. मुंगेर रेलवे स्टेशन एक ऐसा स्टेशन है जहां रिजर्वेशन काउंटर एक ही शिफ्ट में संचालित हो रहा है. इसके कारण यात्रियों को आरक्षित टिकट कटाने के लिए जमालपुर की दौड़ लगानी पड़ती है. हद तो यह है कि यहां एक ही रिजर्वेशन काउंटर संचालित होता है. इसके कारण सुबह में आरक्षित टिकट कटाने के लिए काउंटर पर अव्यवस्था का माहौल उत्पन्न हो जाता है. हालांकि मुंगेर के लोग ने दो रिजर्वेशन काउंटर और रिजर्वेशन काउंटर दो शिफ्ट में करने की मांग लगातार उठा रहे हैं, लेकिन रेलवे के उच्च अधिकारी इसे नजरअंदाज कर रहे हैं. इसके कारण मुंगेर के रेल यात्रियों को आरक्षित टिकट कटाने के लिए आर्थिक, मानसिक और शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

एक शिफ्ट में संचालन से उत्पन्न हो रही अव्यवस्था

मुंगेर रेलवे स्टेशन को एक ओर जहां अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मॉडल स्टेशन बनाया जा रहा है, वहीं दूसरी दूसरी ओर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. लेकिन इस रेलवे स्टेशन की विडंबना यह है कि यहां एक ही रिजर्वेशन काउंटर है और वह भी एक ही शिफ्ट में संचालित हो रहा है. सुबह 8 बजे से अपराह्न 2 बजे तक ही रिजर्वेशन काउंटर संचालित हो रहा है. इसका खामियाजा रेल यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार सुबह 6 बजे से रिजर्वेशन काउंटर पर टिकट बुकिंग को लेकर यात्री कतारबद्ध हो जाते हैं. इसमें अधिकांश वैसे रेल यात्री होते हैं, जो तत्काल टिकट कटाने के लिए खड़े रहते हैं. जबकि उसी भीड़ में अगली तिथि के लिए आरक्षित टिकट कटाने वाले भी होते हैं. एक काउंटर होने से उस काउंटर पर तब अव्यवस्था उत्पन्न हो जाती है, जब तत्काल टिकट काटने की बारी आती है. क्योंकि तत्काल टिकट कुछ ही मिनटों में खत्म हो जाता है. अगर कोई यात्री उस समय अगली तिथि के लिए रिजर्वेशन टिकट कटाने के कतारबद्ध रहते हैं, तो उसको कतार से उस समय हटा दिया जाता है. तत्काल टिकट कटने का समय खत्म होने पर जो कतार से हटे थे, उन्हें कतार में पुन: स्थान पाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है.

आरक्षित टिकट कटाने के लिए यात्रियों को जाना पड़ता है जमालपुर

मुंगेर रेलवे स्टेशन पर अगर कोई यात्री सुबह 8 बजे से अपराह्न 2 बजे के बीच में आरक्षित टिकट किसी कारणवश नहीं कटा पाते हैं, तो ऐसे रेल यात्रियों को जमालपुर रेलवे स्टेशन की तरफ दौड़ लगानी पड़ती है. क्योंकि यहां दूसरे शिफ्ट में आरक्षण काउंटर का संचालन नहीं होता है. जबकि जमालपुर रेलवे स्टेशन पर दूसरे शिफ्ट में भी आरक्षण काउंटर रात के 8 बजे तक संचालित होता है. मुंगेर के अधिकांश यात्रियों को जमालपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर आरक्षित टिकट कटाना पड़ रहा है. इसके कारण उनको आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

विधायक ने की दो शिफ्ट में आरक्षण प्रणाली शुरू करने की मांग

मुंगेर. मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार ने पूर्व रेलवे कोलकाता के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक से मुलाकात की. इसमें मुंगेर रेलवे स्टेशन पर द्वितीय पाली में आरक्षण पीआरएस सुविधा बहाल करने की मांग की. उन्होंने प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक को सौंपे ज्ञापन में कहा कि जनहित में मुंगेर रेलवे स्टेशन पर द्वितीय पाली में यात्रियों के लिए आरक्षण प्रणाली को शुरू किया जाये. इससे यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा. मुंगेर प्रमंडलीय मुख्यालय है एवं योगाश्रम होने से मुंगेर काफी महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है. वर्तमान में यहां केवल एक शिफ्ट में आरक्षण प्रणाली उपलब्ध है. इसलिए यात्रियों के सुविधा का ख्याल रखते हुए जनहित में यात्री आरक्षण प्रणाली द्वितीय पाली में करने का आदेश संबंधित अधिकारी को दिया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version