मुंगेर में फुटबॉल के विकास को लेकर खुलेगा आवासीय सेंटर : रविंद्र शंकरण

मुंगेर में फुटबॉल के विकास को लेकर आवासीय सेंटर खोला जायेगा. जिसमें छोटे-छोटे बच्चों को रहने-खाने के साथ ही खेल सामग्री की सारी सुविधा मिलेगी.

By RANA GAURI SHAN | March 19, 2025 7:07 PM
an image

मुंगेर. मुंगेर में फुटबॉल के विकास को लेकर आवासीय सेंटर खोला जायेगा. जिसमें छोटे-छोटे बच्चों को रहने-खाने के साथ ही खेल सामग्री की सारी सुविधा मिलेगी. ये बातें बिहार सरकार के खेल निदेशक सह डीजी रविंद्र शंकरण ने बुधवार को मुंगेर के बाल्मीकि मैदान शीतलपुर में आयोजित कार्यक्रम में कही. उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मेरी तमन्ना है मुंगेर का बच्चा खेल में देश का प्रतिनिधित्व करें. मुंगेर में प्रतिभा की कमी नहीं है, उसे सही दिशा व सही सुविधा की कमी है. उन्होंने मुंगेर फुटबॉल एसोसिएशन की तारीफ करते हुए कहा कि यहां इतने बच्चे एक्टिव हैं, इसके लिए उन्होंने मुंगेर फुटबॉल एसोसिएशन व यहां की खेल प्रेमी जनता को धन्यवाद दिया. मौके पर एसोसिएशन के सचिव भवेश कुमार द्वारा मुंगेर किला का मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया और बिहार रेफरी बोर्ड के अध्यक्ष प्रवीण शंकर सिंह और मुंगेर हेड ऑफ रेफरी रजी अहमद और सुनील शर्मा के द्वारा चादर देखकर सम्मानित किया गया. उनके साथ इंडिया टीम के पूर्व महिला कप्तान श्यामा रानी भी मौजूद थी. इस अवसर पर फुटबॉल एसोसिएशन के कार्यकारिणी अध्यक्ष मनोज कुमार अरुण, उपाध्यक्ष पूर्वेंदु नारायण, फकीरा यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version