बिहार राज्य पुल निर्माण निगम बनाएगा मुंगेर में रिंग रोड एवं पहुंच पथ, निकली निविदा

बिहार राज्य पूर्व निर्माण निगम लिमिटेड भागलपुर कार्य प्रमंडल के वरीय परियोजना अभियंता ने निविदा की प्रक्रिया प्रारंभ की है.

By RANA GAURI SHAN | March 20, 2025 6:07 PM
an image

84.50 करोड रुपए होंगे खर्च, निर्माण कार्य की अवधि 30 माह निर्धारित फोटो संख्या -फोटो मुंगेर मुंगेर शहर के लाल दरवाजा गुमटी नंबर 1 बिहार योग विद्यालय से राष्ट्रीय उच्च पथ 333 बी तक रिंग रोड एवं पहुंच पथ का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा किया जाएगा. विभाग द्वारा इस संदर्भ में निविदा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इस पर 84.50 करोड रुपए खर्च होंगे और निर्माण कार्य की अवधि ढाई वर्ष निर्धारित किया गया है. विदित हो कि पिछले माह प्रगति यात्रा के दौरान जब राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर आए थे तो रिंग रोड एवं पहुंच पथ के निर्माण की घोषण की थी और कैबिनेट से इसकी स्वीकृति प्रदान की गई थी. मुंगेर गंगा पुल पहुंच पथ को शहर से कनेक्ट करने के लिए सरकार ने बिहार योग विद्यालय लालदरवाजा से रिंग रोड एवं पहुंच पथ के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है. बताया गया कि इसमें 530 मीटर लंबा पुल का भी निर्माण किया जाएगा. जिससे एचएच 333बी को सीधे कनेक्ट किया जाएगा. इस संदर्भ में बिहार राज्य पूर्व निर्माण निगम लिमिटेड भागलपुर कार्य प्रमंडल के वरीय परियोजना अभियंता ने निविदा की प्रक्रिया प्रारंभ की है. इसके तहत निविदा का कार्य 2 मई को पूरा किया जाएगा और चयनित एजेंसी को कार्य के लिए वर्क आर्डर निर्गत किया जाएगा. बताया गया है कि इस रिंग रोड व पहुंच पथ में चुकी एक बड़ा पुल का निर्माण होना है इसलिए कार्य की अवधि 30 माह निर्धारित की गई है. विदित होकर इस रिंग रोड व पहुंच पद के बनने से मुंगेर शहर की कनेक्टिविटी सीधे तौर पर गंगा पुल एप्रोच पद से हो जाएगा और लोगों को गंगा पुल से आने-जाने में काफी सुविधा होगी. अब तक जो व्यवस्था है उसके तहत लाल दरवाजा में संपर्क पथ बनाया गया है. लेकिन उससे बड़े बहनों का परिचालन नहीं हो पा रहा. इसे देखते हुए सरकार ने इस योजना को स्वीकृत किया है. वैसे बिहार कैबिनेट की बैठक में इसके लिए 121 करोड़ 98 लाख की परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गयी थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version