दशरथपुर रेलवे गुमटी पर बनेगा आरओबी, जाम से मिलेगी मुक्ति

राज्य सरकार की पहल पर रेल मंत्रालय ने बिहार में 223 आरओबी बनाने का निर्णय लिया है और उसे मंजूरी भी दे दिया है. इन रेलवे फाटकों के स्थान पर अब आरओबी का निर्माण होगा

By DHIRAJ KUMAR | June 15, 2025 10:52 PM
an image

मुंगेर.

राज्य सरकार की पहल पर रेल मंत्रालय ने बिहार में 223 आरओबी बनाने का निर्णय लिया है और उसे मंजूरी भी दे दिया है. इन रेलवे फाटकों के स्थान पर अब आरओबी का निर्माण होगा. जिसमें धरहरा-जमालपुर रेलखंड के बीच पड़ने वाले दशरथपुर रेलवे गुटमी पर भी आरओबी का निर्माण किया जायेगा. जिससे न सिर्फ राहगीरों का समय बचेगा, बल्कि जाम से मुक्ति भी मिलेगी और यातायात सुगम हो जायेगा. बताया जाता है कि धरहरा-जमालपुर रेलखंड पर दशरथपुर में रेलवे फाटक संख्या-17/ए/ई है. जो अतिव्यस्त मार्ग के बीच में पड़ता है. ट्रेन के समय पहले ही रेलवे फाटक को बंद कर दिया जाता है. जिसकेे कारण व्यस्त और मुख्य मार्ग होने के कारण फाटक गिरने के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. जो ट्रेन गुजरने का इंतजार करते रहती है. जब फाटक उठता है तो आगे बढ़ने की होड़ के कारण जाम की स्थिति रेलवे ट्रैक सहित दोनों ओर सड़कों पर उत्पन्न हो जाती है. जिसके कारण पैदल चलना भी दुभर हो जायेगा. रेल मंत्रालय ने इस रेलवे फाटक पर आरओबी बनाने के डीपीआर को मंजूरी दे दी है. दशरथपुर रेलवे फाटक पर आरओबी का निर्माण होने से इस क्षेत्र के यात्रियों का आवागमन सुगम हो जायेगा. समय और जाम दोनों से लोगों को मुक्ति मिलेगी. विदित हो कि फाटक गिरने के बावजूद कई मोटर साइकिल व साइकल सवार जबरन नीचे से वाहनों व साइकिल को पार कर ट्रैक होकर निकल जाते थे. जिससे हमेशा दुर्घटना की आंशका बनी रहती थी. आरओबी बनने से दुर्घटना की आंशका से भी लोगों को मुक्ति मिल जायेगी.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version