हवेली खड़गपुर. शुक्रवार को रमजान के पाक महीने की अंतिम जुमे की अलविदा नमाज अदा की गयी. इस दौरान मुस्लिम समुदाय ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ रोजेदारों ने काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर रोजेदारों ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया और सरकार से बिल को वापस लेने की मांग की. नगर के शाही मस्जिद, शेख टोला स्थित मक्का जामा मस्जिद, विषहरी स्थान, मोमिन टोला, नबी नगर, खाजेचक, मुढ़ेरी सहित अन्य मस्जिदों में जुटे सैकड़ों नमाजियों ने शांतिपूर्ण तरीके से काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया. मौके पर गजनफर अली खान ने कहा कि यह बिल वक्फ संपत्तियों के अधिकारों को सीमित करता है और समुदाय के हितों के खिलाफ है. यह बिल धार्मिक स्थलों की संपत्तियों को प्रभावित कर सकता है, जिससे समुदाय के विकास कार्यों पर असर पड़ेगा. उन्होंने सरकार से अपील की कि इस बिल पर पुनर्विचार करते हुए समुदाय की भावनाओं का सम्मान किया जाए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस बिल को वापस नहीं लेती है तो लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन किया जायेगा. मौके पर मो. हामिद, लड्डू, मुन्ना, शहनवाज, आबिद, महताब, शमीम सहित सैकड़ों रोजेदार मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें