पूर्ण निष्ठा व समर्पण भाव से अपनी ड्यूटी निभायें आरपीएफ जवान : डीआइजी

पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से रेल संपत्ति की सुरक्षा तथा रेल यात्रियों की रक्षा के लिए रेल पुलिस अधिकारी व जवान प्रयासरत रहें.

By ANAND KUMAR | March 22, 2025 11:48 PM
an image

जमालपुर.पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से रेल संपत्ति की सुरक्षा तथा रेल यात्रियों की रक्षा के लिए रेल पुलिस अधिकारी व जवान प्रयासरत रहें. क्योंकि आप सबों को इसी काम के लिए रखा गया है. ये बातें रेलवे सुरक्षा बल के उपमहानिरीक्षक रफीक अहमद अंसारी ने शनिवार को जमालपुर में आयोजित सुरक्षा सम्मेलन में अधिकारियों व जवानों को उनके कर्तव्य व दायित्वों को बोध कराते हुए कही. उन्होंने कहा कि रेलवे संपत्ति की देखरेख करने की पूरी जिम्मेवारी, रेल में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और उनकी सहायता की जिम्मेदारी भी रेलवे सुरक्षा बल की होती है. इसलिए इस काम में कोई कोताही नहीं बरतें. उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल भारतीय रेलवे नेटवर्क को सुदृढ़ करता है. रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर नन्हें फरिश्ते जैसे कई कार्यक्रम चलाये गये हैं. इसलिए जरूरी है कि जवान तन-मन से अपनी ड्यूटी निभायें. यह ध्यान रहे कि रेल यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. सम्मेलन के दौरान जमालपुर कारखाना पोस्ट और स्टेशन पोस्ट दोनों के अधिकारी और जवान उपस्थित थे. उन्होंने अधिकारियों और जवानों की समस्या के बारे में जानकारी ली और भरोसा दिलाया कि मुख्यालय से मिलकर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. बताया गया कि उपमहानिरीक्षक रेल इंजन कारखाना जमालपुर में सुरक्षा बल के पोस्ट का निरीक्षण करने पहुंचे थे. निरीक्षण के क्रम में कार्यकारी पोस्ट इंचार्ज इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सपेट से उन्होंने कारखाना पोस्ट की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया. मौके पर इंस्पेक्टर राजीव नयन, सबइंस्पेक्टर समीर कुमार, बसंत कुमार और जेआर मीणा मुख्य रूप से उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version