सभी घरों में हर हाल में उपलब्ध करायें पेयजल : एसडीओ

जनसमस्या के समाधान, बकरीद त्योहार संपन्न कराने तथा आगामी श्रावणी मेला की अग्रिम तैयारी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने बैठक की.

By RANA GAURI SHAN | May 24, 2025 8:02 PM
an image

जनसमस्या, बकरीद और श्रावणी मेला को लेकर एसडीओ ने की बैठक

बैठक में पेयजल की समस्या सबसे अधिक उठी, जिसे लेकर एसडीओ ने पीएचईडी के अभियंता को निर्देश दिया कि नल जल कनेक्शन में लगे मोटर को जब्त करें, दिक्कत है तो पुलिस का सहयोग लें. मोटर लगाने वालों के विरुद्ध केस दर्ज करें. जहां मरम्मती करना है, वेंडर से समन्वय स्थापित कर करें तथा जहां पानी नहीं पहुंच रहा वहां टैंकर से पानी पहुंचाए. सभी घरों तक हर हाल में पेयजल उपलब्ध करायें. इसके अतिरिक्त उन्होंने वोटर कार्ड में नाम जोड़ने, नाम विलोपन करने, नाम संशोधन करने की गति को तेज करने, आयुष्मान कार्ड बनाने के शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने, आवास योजना में नाम जोड़ने एवं छूटे लोगो को चिन्हित करने का निर्देश दिया. रफीउज्जमा ने आवास आवंटन में पैसा वसूली का मुद्दा उठाया. जदयू के प्रखंड अध्यक्ष जयकृष्ण सिंह ने कहा कि अभियंता अधिकारी क्षेत्र नही जाते, जनता का कार्य नही हो रहा. इस दौरान बकरीद के मद्दे पर नगर पंचायत को साफ सफाई, ब्लीचिंग पावडर छिड़काव कराने तथा पानी उपलब्ध का आदेश दिया. साथ ही श्रावणी मेला के तैयारियों को लेकर चर्चा की गयी. मौके पर डीसीएलआर दिलीप कुमार, मुख्य पार्षद नीलम देवी, सीओ संतोष कुमार, डॉ बिंदु कुमारी, अनिल कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, हरेकृष्ण वर्मा,अफजल होदा, चंद्रशेखर चौधरी, जयकृष्ण सिंह, जोगी मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version