ऊँ नमः शिवाय महामंत्र के जाप के साथ 54 फीट कांवर लेकर देवघर जाते शिवभक्त

पैदल यात्रा करते हुए प्रचंड धूप में बाबा का नाम जपते हुए बाबाधाम पहुंचकर बाबा को जल अर्पित करेंगे.

By ANAND KUMAR | March 20, 2025 6:48 PM
an image

तारापुर विश्व कल्याण की भावना से ओतप्रोत श्री श्री 108 कृष्ण काली भगवती डाक कांवर समिति, गनैली तारापुर के हजारों शिवभक्त 54 फीट लंबी कांवर लेकर देवघर की यात्रा प्रारंभ की. गुरुवार को शिवभक्त इस तपिश भरी गर्मी में ऊँ नमः शिवाय महामंत्र का जाप करते तारापुर के रास्ते देवघर के लिए रवाना हुए. आस्था में सराबोर शिवभक्तों के साथ देवघर बासुकीनाथ जा रहे माधोडीह गांव निवासी सूरज कुमार व अन्य बताते हैं कि तिलडीहा माता की अनुकंपा एवं बाबा भोले नाथ की कृपा से ही हमलोग बीते सात वर्षों से इस गर्मी में बाबा बैद्यनाथ व बासुकीनाथ पर जलाभिषेक करते हैं. सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा से कलश में पवित्र जल को लेकर पैदल यात्रा करते हैं. आगे कहा कि बाबा को जब गर्मी के दिन में गंगा जल की आवश्यकता होती है तो कम भक्त बाबा को जल चढाने बाबा नगरी जाते हैं. हमलोग पैदल यात्रा करते हुए प्रचंड धूप में बाबा का नाम जपते हुए बाबाधाम पहुंचकर बाबा को जल अर्पित करेंगे. चार दिनों में बाबाधाम की यात्रा पूरी करेंगे. बाबा के दरबार में जाने से जहां संतुष्टी मिलती है. वहीं पूजा व आराधना कर बाबा से विश्व कल्याण की कामना करते हैं. 54 फीट के कांवर में शंकर-पार्वती, गणेश, बाबाधाम के मंदिर की प्रतिमा सहित सैकड़ों घुंघुरू, त्रिशूल व फूलों को लगाकर आकर्षक तरीके से सजाया-संवारा गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version