– मंगेर शहर के वासुदेवपुर नयागांव में अपराधियों ने व्यवसायियों से मांगा रंगदारी
मुंगेर शहर के वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के नयागांव बाजार में गुरुवार की शाम एक अपराधी ने स्थानीय दुकानदारों से रंगदारी की मांग की और धमकी दिया कि रंगदारी नहीं मिली तो बच्चों को अगवा कर लेंगे. शुक्रवार की सुबह दुकानदारों ने रंगदारी के विरोध और अपराधी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर न सिर्फ नयागांव बाजार को बंद रखा, बल्कि टॉयर जला कर सड़क पर विरोध दर्ज कराया. बाद में व्यवसासियों का शिष्टमंडल पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी सुरक्षा का गुहार लगाया.
स्थानीय बाजार बंद, सड़क जाम कर जलाया टायर
कहते हैं एसडीपीओ सदर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है