जमालपुर थाना का एसआइ कुंदन निलंबित, चलेगा विभागीय कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बुधवार को जमालपुर थाना में तैनात एसआई कुंदन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया

By DHIRAJ KUMAR | June 18, 2025 10:54 PM
an image

मुंगेर.

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बुधवार को जमालपुर थाना में तैनात एसआई कुंदन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. उनपर संदिग्ध आचारण का आरोप है. इतना ही नहीं उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई चलाने की भी अनुशंसा की जायेगी. एसपी की इस कार्रवाई पुलिस महकमा में खलबली मच गयी है. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना पर जामपुर थाना में तैनात एसआई कुंदन कुमार दौलतपुर सिविल ड्रेस में चले गये थे. सिविल ड्रेस में रहने के कारण भीड़ ने उसके साथ हाथापाई की. जिसमें उसके हाथ की ऊंगुली जख्मी हो गया था. उनका आचारण पूरी तरह से संदिग्ध प्रतित हो रहा था. जिसके कारण पूरे मामले की जांच जमालपुर थानाध्यक्ष से करायी गयी. थानाध्यक्ष की जांच रिपोर्ट में एसआई कुंदन का आचारण संदिग्ध पाया गया. जबकि बिना थानाध्यक्ष को सूचना दिये और बिना पुलिस बल के वहां पहुंच गये थे. जमालपुर थानाध्यक्ष की रिपोर्ट के आधार पर उनको एसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई चलाने की अनुशंसा कर दी गयी है. उन्होंने पुलिसकर्मियों को हिदायत दिया कि अपना आचारण सही रखे, आचरण संदिग्ध मिला तो कार्रवाई भी तय है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version