जमालपुर. जमालपुर नगर परिषद सीमा क्षेत्र के रामचंद्रपुर वार्ड संख्या 35 में प्रस्तावित अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भवन निर्माण जल्द आरंभ करने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने शनिवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया. जिसका नेतृत्व मनीष कुमार मंडल, रूपेश कुमार, राकेश कुमार तथा संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से किया. उन्होंने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के भवन निर्माण के लिए रामचंद्रपुर में सरकारी भूमि उपलब्ध है. जो पिछले 50 वर्षों से बेकार पड़ी है. यहां हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण करने में कोई अड़चन है. इस भूमि को स्थानीय समाजसेवियों एवं ग्राम वासियों द्वारा चिन्हित किया गया है. भूमि लगभग 30 हजार आबादी के बीच है. जहां स्वास्थ्य उपकेंद्र खुलने पर एक बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा. इस आबादी में ज्यादातर लोग आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर हैं तथा दलित व महादलित बस्तियां भी है. इस कारण इस सरकारी भूखंड को चिन्हित किया गया है, ताकि जल्द से जल्द अस्पताल का निर्माण हो सके. इसके लिए हस्ताक्षर अभियान चलाकर अपनी सहमति दी है. मौके पर मयंक कुमार उर्फ छोटू, शैलेंद्र मंडल, मंगल मंडल, बुलबुल देवी, अभिमन्यु आनंद, पंकज मांझी, रंजन दास, करू मांझी, दशरथ मांझी, दिलीप तांती, रंजीत पासवान, कोतिमान पासवान, विक्की कुमार, वासु देवी, सावित्री देवी, प्रमिला देवी, शकुंतला देवी आदि मौजूद थी.
संबंधित खबर
और खबरें