सितार वादक ने सुरमयी महफिल सजाकर लोगों को किया आनंदित

नगर के रमनकाबाद स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के सभागार में रविवार को देश के प्रसिद्ध सितार वादक पंडित पार्थ बोस ने अपने सुमधुर सितार वादन से सुरों की लहरें बिखेरीं.

By ANAND KUMAR | March 30, 2025 7:26 PM
an image

हवेली खड़गपुर. नगर के रमनकाबाद स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के सभागार में रविवार को देश के प्रसिद्ध सितार वादक पंडित पार्थ बोस ने अपने सुमधुर सितार वादन से सुरों की लहरें बिखेरीं. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य और वरिष्ठ शिक्षकों ने दीप प्रज्जवलित कर किया. स्पीक मैके की ओर से आयोजित सुरमयी महफिल में सितार वादक पंडित पार्थ ने अपनी सुमधुर वादन से लोगों को आनंदित कर दिया. तबला पर ज्योतिर्मय राय चौधरी कुशल संगत कर रहे थे. विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम नयी पीढ़ी को भारतीय संगीत की अनमोल विरासत से परिचित कराने और उनके सांगीतिक संस्कार को जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित की गई है. उन्होंने सितार वादक की उपलब्धियों से परिचय कराते हुए कहा कि इन्होंने देश-विदेश के प्रतिष्ठित संगीत मंचों पर अपनी प्रस्तुतियां देकर देश का मान बढ़ाया है. समन्वयक शिव प्रकाश भारद्वाज ने भी स्पिक मैके की गतिविधियों से विद्यार्थियों का परिचय कराया. कार्यक्रम में सितार वादक पंडित पार्थ, तबला वादक ज्योतिर्मय राय चौधरी और स्पिक मैके बेगूसराय के कोऑर्डिनेटर शिव प्रकाश भारद्वाज को प्राचार्य ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर शिक्षक संजय कुमार, केसी कुमार, पीके सुंदरम, राजीव रंजन, मो. आलम, बीएस ग्रेवाल, अजय कुमार, कुलदीप मिश्रा, चंद्रभान, सुजीत कुमार, श्रीकांत वर्मा, सुजीत चौबे, सुबोध कुमार, राजीव कुमार, दिलीप कुमार, बलराम साहू, कृष्णा रानी, नेहा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version