तारापुर. तारापुर थाना क्षेत्र के औरंगा गांव में शनिवार की देर रात शौच करने जा रही एक महिला के साथ छेड़खानी के मामले में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. इस घटना में एक पक्ष के आधे दर्जन घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया, जबकि पीड़िता के पति की स्थिति नाजुकी बनी हुई है और वह पटना में इलाजरत है. घटना के संबंध में भागलपुर में इलाजरत अंकित उर्फ पवन की पत्नी सरिता देवी ने सोमवार को पत्रकारों को फोन कर जानकारी दी कि शनिवार की रात मैं अपने घर से शौच के लिए खेत जा रही थी. तभी गांव के ही संजय मंडल, रोहित मंडल, दीपक मंडल मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा और मेरा कपड़ा फाड़ दिया. मेरे चिल्लाने पर पड़ोस के लोग दौड़े तो तीनों आरोपित फरार हो गया. कुछ देर बाद फिर तीनों आरोपी 10 -12 अज्ञात लोगों के साथ आया और मेरे पति अंकित उर्फ पवन सहित अन्य लोगों की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी. इस मारपीट में पवन मंडल, सरिता देवी, गुड़िया देवी, दिनेश मंडल, पिरण देवी, फंटूश मंडल बुरी तरह घायल हो गये. सभी घायलों का उपचार अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर में कराया गया. जहां से चिकित्सक ने सभी को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. दिनेश मंडल के सिर में गंभीर चोटें आयी है. पिरण देवी का एक हाथ टूट गया है. जबकि पवन की गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर से पटना रेफर कर दिया गया है और उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें