24 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

शराब बेचने के आरोप में तस्कर के पिता पूर्व में जा चुका है जेल

By ANAND KUMAR | June 13, 2025 12:07 AM
an image

हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना पुलिस ने बुधवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर नगर के गांधी पुल के समीप एक घर में छापेमारी कर 24 बोतल विदेशी शराब बरामद की, जबकि एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया, जिसे न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया. बताया जाता है कि खड़गपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नगर क्षेत्र के गांधी पुल के समीप अर्जुन साह का पुत्र दीपक साह अवैध तरीके से शराब बेच रहा है और अपने घर में भारी मात्रा में शराब का स्टॉक कर रखा है. इसी सूचना पर पुलिस ने दीपक साह के गांधी पुल स्थित घर पर छापेमारी की. जहां 750 एमएल के मेकडबल्स नंबर-1 एवं 8 पीएम व्हिस्की के 12-12 बोतल यानी कुल मिलाकर 24 बोतल शराब बरामद की गयी. इसके साथ ही शराब तस्कर दीपक साह को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया गया कि तस्कर दीपक साह काफी शातिर तरीके से शराब बेचने का काम करता था. उसका पिता अर्जुन साह भी पूर्व में शराब बेचने के आरोप में जेल जा चुका है. हालांकि लोगों में चर्चा है कि गांधी पुल के आसपास कई लोग शराब बेचने का धंधा करते हैं. लेकिन छोटे तस्कर को पकड़ कर अपनी पीठ थपथपा रही है. बड़ा तस्कर अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. जरूरत है बड़े तस्कर को पकड़ने की. इस कार्रवाई में एसआइ विपुल कुमार, अखिलेश कुमार, प्रीतम कुमार समेत पुलिस जवान शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version