मुंगेर. हेमजापुर थाना पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर में छर्रापट्टी गांव में पुराने पुल के निकट एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसके पास से पुलिस ने 56 बोतल विदेशी शराब जब्त की. गिरफ्तार तस्कर कासिम बाजार थाना के मिर्जापुर निवासी स्व. द्वारिका पोद्दार के पुत्र प्रमोद पोद्दार के रूप में हई, जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. हेमजापुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि मानगढ़-सिंधियासड़क से होकर एक टोटो से विदेशी शराब का खेप लेकर सिंधिया बाजार होकर मुगेर जा रहा है. दिवा गश्ती दल के एएसआई धर्मेंद्र पंडित को उक्त सड़क पर वाहन जांच करने का निर्देश दिया गया. वाहन चेकिंग के दौरान एक टोटो को रुकने का इशारा किया तो शराब तस्कर टोटो से शराब लेकर भागने लगा. जिसे पुलिस ने खदेद का छर्रापट्टी पुराने पुल के निकट पकड़ कर थाना लाया गया. तलाशी के दौरान झोले से 180 एमएल का 40 टेटरा पैक व्हिस्की और 775 एमएल का 16 बोतल व्हिस्की की बोतल बरामद हुई. थाना में उक्त तस्कर के विरुद्ध संसोधित उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें