खेत के बहियार से मिट्टी का उत्खनन कर धड़ल्ले से की जा रही बिक्री

नगर पंचायत असरगंज में 700 रुपए और सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में एक हजार रुपये तक प्रति ट्रेलर मिट्टी की बिक्री की जा रही है.

By ANAND KUMAR | May 15, 2025 7:56 PM
an image

असरगंज : असरगंज थाना क्षेत्र में बहियार से अवैध मिट्टी उत्खनन एवं बिक्री का कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है. अंचल कार्यालय से बिना अनुमति एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र लिये बिना ही जेसीबी से मिट्टी काटकर ट्रैक्टर के माध्यम से बेचा जा रहा है. लगातार ट्रैक्टर से की जा रही मिट्टी ढुलाई से असरगंज, सजुआ, ममई सड़क कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि जिस जगह मिट्टी की खुदाई की जा रही है, वहां अधिक गड्ढे हो गये हैं और लोगों के डूबने एवं गिरने का खतरा बढ़ गया है. इतना ही नहीं कई जगहों पर मिट्टी गिर जाने से धूल उड़ते रहते हैं और उसका कण लोगों के आंखों में चले जा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि नगर पंचायत असरगंज में 700 रुपए और सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में एक हजार रुपये तक प्रति ट्रेलर मिट्टी की बिक्री की जा रही है. मालूम हो कि मई महीने में खेत का बहियार खाली हो जाता है और माफिया मिट्टी की खुदाई कर बिक्री करने लगते हैं. इस संबंध में अंचल अधिकारी उमेश शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. अंचल क्षेत्र में मिट्टी काटने और बेचने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. ——————————————————- विद्यालय भवन निर्माण के लिए जमीन की हुई नापी असरगंज : अंचल क्षेत्र के सजुआ पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय छोटी कोरियन के समीप विद्यालय के अतिरिक्त भवन निर्माण को लेकर सीओ उमेश शर्मा ने गुरुवार को जमीन की नापी की. अंचल अमीन सूरज कुमार द्वारा कोरियन मौज में खाता नंबर 191, खेसरा 727 के सरकारी जमीन का सीमांकन किया गया. नापी के बाद सीओ ने बताया कि नापी प्रतिवेदन शिक्षा विभाग को सौंपा जाएगा. जिसके बाद विद्यालय भवन का निर्माण मार्ग प्रशस्त होगा. मालूम हो कि विद्यालय एवं पानी टंकी के समीप बिहार सरकार की जमीन लंबे समय से लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. अतिक्रमण हटाने को लेकर मामला उच्च न्यायालय तक पहुंच गया है. जिसके कारण अतिक्रमण हटाने का मामला लटका है. ——————————————————- तीन सदस्यीय टीम ने की 15वीं व षष्ठम वित्त आयोग के कैश बुक की जांच असरगंज : जिलाधिकारी के निर्देश पर डीआरडीए निदेशक अमरेश कुमार ने गुरुवार को असरगंज प्रखंड कार्यालय का निरीक्षक किया. निरीक्षण टीम में डीआरडीए के सीनियर अकाउंटेंट ऑफिसर अशोक कुमार ठाकुर एवं अक्षय कुमार मौजूद थे. टीम ने नजारत, 15वीं एवं षष्ठम वित्त आयोग के कैश बुक का अवलोकन किया. मौके पर निदेशक ने कहा कि जांच रिपोर्ट जिला को सौंपी जाएगी. निरीक्षण के दौरान बीडीओ तान्या, बीपीआरओ अमित कुमार, नाजीर नीरज कुमार, रवि कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे. ————————————————————- हेल्थ सेंटर पर चार एएनएम में दो ही थी उपस्थित असरगंज : प्रखंड के सजुआ पंचायत स्थित हेल्थ एंड वलनेस सेंटर, मासूमगंज में स्वास्थ्यकर्मियों का मनमानीपूर्ण रवैया जारी है. गुरुवार को सेंटर पर अपराह्न में दो एएनएम की ड्यूटी पर मौजूद थी. जबकि चार एएनएम की ड्यूटी लगी हुई थी. ड्यूटी पर तैनात रश्मि और रानी ने बताया कि सीनियर एएनएम वीणा सिन्हा बैंक के काम से गई हुई है. जबकि खुशबू कुमारी भी कुछ देर रहने के बाद सेंटर से चली गई. वहीं शौचालय के समीप गंदगी पसरी थी. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ परवेज ने बताया कि अनुपस्थित कर्मियों के मामले की जांच की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version