बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग को लेकर सपा ने आयुक्त कार्यालय पर किया प्रदर्शन

राज्य एवं जिले में व्याप्त अराजकता सहित आमजन की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी ने शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय पर आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन किया.

By RANA GAURI SHAN | March 29, 2025 7:14 PM
an image

मुंगेर. राज्य एवं जिले में व्याप्त अराजकता सहित आमजन की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी ने शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय पर आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने मुंगेर रेलवे स्टेशन से जुलूस निकाला और जिला मुख्यालय के मुख्य मार्गों पर नारा लगाते हुए आयुक्त कार्यालय पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अराजकता के जिम्मेदार मुख्यमंत्री इस्तीफा दो, बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करो, जन आकांक्षाओं की उपेक्षा करने वाले जिला पदाधिकारी का तबादला करो, संप्रदायिक एवं जातीय उन्माद पर रोक लगाओ के नारे लगा रहे थे. सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने शासन प्रशासन के कार्यप्रणाली पर बिफरते हुए कहा कि वर्तमान बिहार सरकार के कार्यप्रणाली से राज्य में अफसरशाही चरम पर है और आम लोग परेशान हैं. प्रशासनिक व पुलिसया जुल्म परवान पर है. समाहरणालय से लेकर प्रखंड व अंचल कार्यालय तक लूट की छूट है और सुशासन का नारा देने वाली सरकार सत्तामद में चूर है. पार्टी के प्रधान महासचिव मनोज कुमार मधुकर एवं लोहिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव रविकांत झा ने कहा कि जिले की स्थिति बद से बदतर हो गयी है. जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा की स्थिति बदहाल है. प्रदर्शन के उपरांत पार्टी का एक शिष्टमंडल आयुक्त से मिल कर उन्हें 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा, जो राष्ट्रपति के नाम था. जिसमें बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने, संप्रदायिक एवं जातीय उन्माद पर रोक लगाने, जिला पदाधिकारी का तबादला, शराब व नशीले पदार्थ के अवैध कारोबार पर रोक, धरहरा प्रखंड के बीडीओ द्वारा आवास सर्वे के नाम पर वसूली, भूमिहीनों को वासगीत पर्चा, जमालपुर को अनुमंडल का दर्जा देने की मांगे शामिल थी. प्रर्दशन में पार्टी के उपाध्यक्ष रामनाथ राय, महासचिव अशोक भारत, मिथिलेश यादव, जिला मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति, सुरेश यादव, मो. आजम, सदर प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर मंडल, जमालपुर नगर अध्यक्ष अमर शक्ति, धरहरा प्रखंड अध्यक्ष नीरज यादव यादव सहित अन्य सपा कार्यकर्ता शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version