Munger news : प्रमंडलीय मुख्यालय में बनेगा खेल गांव, जमीन की तलाश शुरू

Munger news : खेल विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंद्र ने स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए जल्द से जल्द जमीन चयन के लिए निर्देश दिया है.

By Sharat Chandra Tripathi | August 30, 2024 7:11 PM
an image

Munger news : खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में सरकार ने एक अहम फैसला लिया है कि सभी प्रमंडलीय मुख्यालय में खेल गांव का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए जिला मुख्यालय से सटे किसी जगह पर 15 से 20 एकड़ जमीन चाहिए. इसे लेकर राज्य खेल विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंद्र ने स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए जल्द से जल्द जमीन चयन के लिए निर्देश दिया है. इसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर जमीन की तलाश शुरू कर दी गयी है.

प्रधान सचिव ने डीएम को भेजा पत्र

राज्य के सभी प्रमंडलीय मुख्यालयों में खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को विकसित किया जाना है. इसके लिए नवनिर्माण और जीर्णोद्धार कार्य आवश्यकतानुसार किया जायेगा, जिसकी कवायद शुरू कर दी गयी है. राज्य खेल विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंद्र ने जिलाधिकारी मुंगेर को एक पत्र भेजा है. इसमें कहा गया है कि मंत्रिपरिषद द्वारा सभी प्रमंडलीय मुख्यालय में खेल अवसंरचना के निर्माण का निर्णय लिया गया है. खेल अवसंरचना के निर्माण के लिए प्रमंडलीय मुख्यालय या आसपास में न्यूनतम 15 एकड़ व अधिकतम 20 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी. इसी अनुसार स्थल चिह्नित करते हुए रिपोर्ट देने का आग्रह किया गया है. सचिव ने इसे प्राथमिकता के आधार पर लेकर निष्पादन करने को कहा गया है, ताकि आगे की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जा सके और इससे मंत्रिपरिषद को भी अवगत कराया जा सके.

पहली प्राथमिकता सरकारी भूमि

प्रधान सचिव ने कहा है कि इसके लिए सरकारी अथवा निजी जमीन का भी चयन किया जा सकता है. पर, पहली प्राथमिकता सरकारी भूमि के चयन की होनी चाहिए्. सरकारी जमीन अनुपलब्धता की स्थिति में ही निजी भूमि चिह्नित करने की बात कही गयी है. उन्होंने अपने पत्र में पूर्व में भेजे गये दो पत्रों का जिक्र करते हुए कहा है कि खेल अवसंरचना निर्माण के लिए अपने स्तर से सरकारी अथवा निजी भूमि चिह्नित करने के लिए विभाग से पत्र भेज कर सूचित किया गया था, जिसकी सूचना अब तक अप्राप्त है. फिर से अनुरोध है कि यथाशीघ्र प्रस्ताव उपलब्ध कराने का कष्ट किया जाये, ताकि अग्रेतर कार्रवाई की जा सके.

सदर प्रखंड क्षेत्र की जमीन पर बनेगा खेल गांव

जानकारी के अनुसार, मुंगेर जिला मुख्यालय से सटे क्षेत्रों में जमीन चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. मुख्यालय से सटे सदर प्रखंड का चयन किया गया है. इस प्रखंड क्षेत्र में सरकारी भूमि चयन के लिए सीओ को निर्देश दिया गया है. सूत्रों की मानें तो मय पंचायत में मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स स्टेडियम के लिए जमीन का चयन किया जाना है. इसके लिए जिलाधिकारी ने जमीन का प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश सदर सीओ को दिया है.

16 तरह के खेल की होगी सुविधा

वैसे तो दो दर्जन खेलों के लिए इसमें सुविधा होगी, लेकिन शुरुआती दौर में 16 प्रकार के खेलों के लिए व्यवस्था की जायेगी. इनमें एथलेटिक्स, खो-खो, भारोत्तोलन, कबड्डी, योग, वॉलीबॉल, कुश्ती, बैडमिंटन, वुशु, शतरंज, फुटबॉल, ताइक्वांडो, क्रिकेट, हैंडबॉल, रग्बी एवं बॉक्सिंग आदि शामिल है. इसके अलावा स्विमिंग पुल, सिंथेटिक ग्राउंड, टर्फ ग्राउंड, फुटबॉल ग्राउंड और अन्य आधुनिक खेल सुविधाएं उपलब्ध करायीजाएंगी. यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के ट्रेनिंग की भी सुविधा होगी. माना जा रहा है कि अगर खेल गांव का निर्माण हुआ, तो जिले ही नहीं प्रमंंडल के खिलाड़ियों को भी इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी नहीं होगी. यहां रहकर वे अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं.

अग्रेतर कार्रवाई की जा रही : जिला खेल पदाधिकारी

प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी कुमार अभिषेक ने बताया कि खेल विभाग के प्रधान सचिव ने पत्र भेज कर प्रमंडलीय मुख्यालयों में खेल अवसंरचना निर्माण के लिए भूमि चिह्नित कर रिपोर्ट भेजने को कहा है. जिलाधिकारी की ओर से इसको लेकर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version