मुंगेर. नया रामनगर थानांतर्गत नौवागढ़ी मस्जिद मोड़ के समीप बुधवार की शाम बच्चों के बीच हुए झगड़ा के बाद एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया और दोनों पक्ष के लोगों द्वारा एक दूसरे पर पत्थरबाजी की गयी. मामले की जानकारी मिलते ही नया रामनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला को शांत कराया. लेकिन पुलिस के लौटते ही पुन: दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये. थानाध्यक्ष तारकेश्वर कुमार सिंह ने बताया कि मस्जिद मोड़ के समीप बुधवार की शाम बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक ही समुदाय के दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्ष के लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराने का प्रयास किया गया. फिलहाल स्थिति नियंत्रित बतायी जा रही है. दोनों पक्ष के बीच तनाव को देखते हुए पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें