संग्रामपुर. नगर पंचायत संग्रामपुर के लक्ष्मीपुर गांव स्थित वैष्णवी चैती दुर्गा मंदिर के प्रांगण में आयोजित संगीतमय नौ दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा को लेकर गाजे-बाजे एवं रथ के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा से पूर्व दुर्गा मंदिर में पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में सुल्तानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा का जल भरवाया. इसके बाद शोभायात्रा लक्ष्मीपुर से निकलकर चंदनिया, संग्रामपुर, झिकुली गांव का भ्रमण करते हुए कथास्थल पर पहुंची. इस दौरान लक्ष्मीपुर सहित आसपास के गांवों के 251 महिलाएं एवं कन्याएं शोभायात्रा में शामिल हुई. जगह-जगह श्रद्धालुओं और आम लोगों के लिए शरबत व पानी की व्यवस्था की गयी थी. यात्रा के दौरान जय श्री राम, जय माता दी, हर-हर महादेव के जयघोष से संपूर्ण वातावरण गुंजायमान हो उठा. वहीं संध्या 6 बजे से आयोजित श्री शिव महापुराण कथा के पहले दिन हरियाणा के फरीदाबाद से आए कथावाचक राम जी भैया द्वारा श्रद्धालुओं को शिव महापुराण कथा के महत्व से अवगत कराया गया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सनातन धर्म का हृास हो रहा है वह चिंतन का विषय है, इसे बचाने के लिए सभी सनातनी भक्तजनों को आगे आना होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीण विपिन बिहारी सिंह, राज किशोर सिंह, शशि प्रकाश चौहान, अवधेश सिंह, मुन्ना सिंह, गुड्डू सिंह, राणा यादव, मुन्ना यादव, प्रकाश यादव, वासुकी पंडित, त्रिवेणी पंडित, देवानंद सिंह सहित दर्जनों नवयुवकों का अहम योगदान रहा.
संबंधित खबर
और खबरें