कलश शोभायात्रा के साथ 9 दिवसीय शिव महापुराण की कथा प्रारंभ

नगर पंचायत संग्रामपुर के लक्ष्मीपुर गांव स्थित वैष्णवी चैती दुर्गा मंदिर के प्रांगण में आयोजित संगीतमय नौ दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा को लेकर गाजे-बाजे एवं रथ के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी.

By ANAND KUMAR | March 30, 2025 7:17 PM
an image

संग्रामपुर. नगर पंचायत संग्रामपुर के लक्ष्मीपुर गांव स्थित वैष्णवी चैती दुर्गा मंदिर के प्रांगण में आयोजित संगीतमय नौ दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा को लेकर गाजे-बाजे एवं रथ के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा से पूर्व दुर्गा मंदिर में पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में सुल्तानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा का जल भरवाया. इसके बाद शोभायात्रा लक्ष्मीपुर से निकलकर चंदनिया, संग्रामपुर, झिकुली गांव का भ्रमण करते हुए कथास्थल पर पहुंची. इस दौरान लक्ष्मीपुर सहित आसपास के गांवों के 251 महिलाएं एवं कन्याएं शोभायात्रा में शामिल हुई. जगह-जगह श्रद्धालुओं और आम लोगों के लिए शरबत व पानी की व्यवस्था की गयी थी. यात्रा के दौरान जय श्री राम, जय माता दी, हर-हर महादेव के जयघोष से संपूर्ण वातावरण गुंजायमान हो उठा. वहीं संध्या 6 बजे से आयोजित श्री शिव महापुराण कथा के पहले दिन हरियाणा के फरीदाबाद से आए कथावाचक राम जी भैया द्वारा श्रद्धालुओं को शिव महापुराण कथा के महत्व से अवगत कराया गया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सनातन धर्म का हृास हो रहा है वह चिंतन का विषय है, इसे बचाने के लिए सभी सनातनी भक्तजनों को आगे आना होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीण विपिन बिहारी सिंह, राज किशोर सिंह, शशि प्रकाश चौहान, अवधेश सिंह, मुन्ना सिंह, गुड्डू सिंह, राणा यादव, मुन्ना यादव, प्रकाश यादव, वासुकी पंडित, त्रिवेणी पंडित, देवानंद सिंह सहित दर्जनों नवयुवकों का अहम योगदान रहा.

नववर्ष प्रतिपदा पर निकाली गयी विक्रमादित्य की झांकी

हवेली खड़गपुर. विक्रम संवत 2082 हिन्दू नववर्ष पर नगर के पुरानी चौक स्थित बनारसी देवी टिबड़ेवाल सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा झांकी निकाली गयी. विद्यालय के प्रधानाचार्य रौशन कुमार सिंह के संयोजन में स्कूली बच्चे-बच्चियों ने भारत माता और विक्रमादित्य की झांकी के साथ प्रभात फेरी निकाली. जो नगर के पुरानी चौक, कन्या मध्य विद्यालय, साहू टोला, मुख्य बाजार होते हुए नगर का भ्रमण किया. प्रधानाध्यापक ने कहा कि आज के ही दिन ब्रह्माजी द्वारा सृष्टि की रचना की गयी थी. मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम का राज्याभिषेक, महर्षि दयानन्द द्वारा आर्यसमाज की स्थापना के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक परम पूज्य केशव बलिराम हेडगेवार का जन्म दिवस आज ही के पवित्र दिवस हुआ था. मौके पर विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के संरक्षक विनोद कुमार टिबड़ेवाल, सह सचिव शांति कुमारी, सदस्य हरिप्रसाद, अजय कुमार, सीमा केसरी, ललन झा, मनोज कुमार, रणवीर कुमार, पंकज कुमार, अमरेंद्र कुमार कर्ण सहित अभिभावकगण मौजूद थे. इधर नगर के घोषपुर में मां सती विद्यार्थी शाखा की ओर से नववर्ष और संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार की जयंती पर स्वयंसेवकों और बच्चों के बीच मिठाई बांटी गयी. मौके पर अजीत कुमार सिंह, राजेश चंद्र सिन्हा, रौशन कुमार सिंह सहित प्रबुद्धजन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version