10वीं व 12वीं में बेहतर अंक लाने वाले छात्र-छात्राएं हुई सम्मानित

सीबीएसई की 12वीं व 10वीं की परीक्षा में बेहतर अंक से उत्तीर्ण होने वाले पारामाउंट एकेडमी के मेधावी छात्र-छात्राओं को शनिवार को स्कूल प्रबंधन द्वारा समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया.

By ANAND KUMAR | May 24, 2025 7:24 PM
an image

तारापुर. सीबीएसई की 12वीं व 10वीं की परीक्षा में बेहतर अंक से उत्तीर्ण होने वाले पारामाउंट एकेडमी के मेधावी छात्र-छात्राओं को शनिवार को स्कूल प्रबंधन द्वारा समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. इनमें वैसे बच्चों को सम्मानित किया गया जो जिला टॉपर के साथ स्कूल में टॉपर रहे. समारोह में 10वीं कक्षा में प्रिंस कुमार जो 97.4 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर किया और विद्यालय का नाम रोशन किया. इसी प्रकार 95.2 प्रतिशत अंक लाकर पल्लवी सिंह दूसरे तो 94.8 प्रतिशत अंक के साथ सक्षम कुमार तृतीय स्थान पर रहे. जबकि यश सिन्हा ने 94.7 प्रतिशत अंक लाकर चौथे, प्रज्ञा प्रेयसी ने 93.8 प्रतिशत के साथ पांचवें एवं प्रतिक्षा सिन्हा 91.2 प्रतिशत अंक के साथ छठे स्थान पर रही. वहीं 12वीं कक्षा में खुशी कुमार ने 90.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि शालिनी कुमारी ने 90.2 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे, आदित्या कुमार सिंह 88 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे, उन्नती कुमारी 87.8 प्रतिशत अंक लाकर चौथे एवं सहोदर भाई ओम भगत एवं हरि भगत ने 87.4 प्रतिशत अंक लाकर पांचवें एवं छठे स्थान पर रहे. इन सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन के वरिष्ठ सदस्य परिमल किशोर झा, पारामाउण्ट लोक कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष एनके सिंह, पूर्व प्रबंधक वेदानंद झा, प्रबंधक कुमारी अनुराधा, प्रबंध निदेशक स्वेता मंजरी, प्राचार्य उमेश पाठक, एकेडमी इंचार्ज मो. अलीम उद्दीन ने मोमेंटो व मेडल देकर सम्मानित किया. सम्मानित होने पर छात्र-छात्राओं ने अपनी उपलब्धि का श्रेय स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया. वहीं वरिष्ठ सदस्य ने कहा कि बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है और आगे भी उम्मीद करते हैं बच्चे पढ़ाई में मेहनत करेंगे और राम रोशन करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version