तैराकी के मास्टर ट्रेनर जितेंद्र सहनी सम्मानित

तैराकी के मास्टर ट्रेनर जितेंद्र सहनी सम्मानित

By BIRENDRA KUMAR SING | July 23, 2025 11:06 PM
an image

मुंगेर. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी पहल सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम के तहत प्राधिकरण के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लू पोखर निवासी गोताखोर जितेन्द्र सहनी को प्राधिकरण के अधिकारी पीएन राय, डॉ उदय कांत, एनके सिंह, प्रकाश कमार ने विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया. बताया गया कि जितेंद्र सहनी ने सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण के 18वीं बैच में मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किया था. जिसके बाद उन्होंने मुगेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छह से 18 वर्ष तक के 280 से अधिक बच्चों को सुरक्षित तैराकी का प्रशिक्षण देकर उन्हें जल सुरक्षा के प्रति सजग किया. उन्होंने न केवल बच्चों को प्रशिक्षण दिया बल्कि समुदाय में डूबने से संबंधित जोखिमों के प्रति जागरूकता और संवेदीकरण अभियान भी चलाया. उनकी सतर्कता और तत्परता के कारण कई अवसरों पर रेस्क्यू कर लोगों की जान बचाई गयी. जो उनके समर्पण और सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल है. प्राधिकरण ने उनकी असाधारण सेवा, जन-जागरूकता और बच्चों की जीवनरक्षा के लिए किये गये कार्यों के लिए उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया. यह सम्मान सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम से जुड़े अन्य मास्टर ट्रेनरों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version