संग्रामपुर. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने सीसीटीएनएस पर रियल टाइम इंट्री सुनिश्चित करने एवं असामाजिक तत्वों की पहचान कर बीएनएसएस की धारा 126 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. गुरुवार को उन्होंने संग्रामपुर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया. इससे पूर्व उन्हें संग्रामपुर थाना में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पुलिस अधीक्षक ने अपराध नियंत्रण, अभिलेखों के रखरखाव और लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन पर जोर दिया. उन्होंने जमानतीय एवं गैर जमानतीय मामलों, वारंट, सम्मन, कुर्की, लोक शिकायत, ग्राम अपराध सहित कई अभिलेखों की जांच की और सीसीटीएनएस पर रियल टाइम इंट्री करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि शिकायत लेकर आने वाले नागरिकों को पावती रसीद तत्काल दें. असामाजिक तत्वों की पहचान कर बीएनएसएस की धारा-126 के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव भेजें. उन्होंने शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के सत्यापन को प्राथमिकता देने, गश्ती को प्रभावी बनाने तथा बैंकों, पेट्रोल पंपों, होटलों व किरायेदारों का सत्यापन करने का निर्देश दिया. एसपी ने महिला हेल्प डेस्क का भी जायजा लिया और बताया कि श्रावणी मेला प्रारंभ होने से पूर्व महिला पदाधिकारी की नियुक्ति कर दी जाएगी. थाना परिसर की साफ-सफाई और 112 पर त्वरित रिस्पॉन्स की व्यवस्था को सराहा. मौके पर तारापुर एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह, इंस्पेक्टर विवेक राज, थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें