‘चुप-चाप लालटेन छाप’ का नारा लगवा रहे तेजस्वी यादव, मुंगेर की चुनावी जनसभा में इशारे ही इशारे में दिए संकेत..

तेजस्वी यादव ने बाढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए चुप चाप लालटेन छाप के नारे लगवाए. जानिए क्या बोले..

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 9, 2024 2:38 PM
an image

लोकसभा चुनाव 2024 का घमासान जारी है. तीन चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. मुंगेर संसदीय सीट का चुनाव चौथे चरण में 13 मई को होने वाला है. जिसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों खेमों के दिग्गज नेता ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे हैं. मुंगेर सीट पर जदयू उम्मीदवार ललन सिंह और राजद की प्रत्याशी अनीता देवी के बीच ही सीधे टक्कर की संभावना है. महागठबंधन प्रत्याशी अनीता देवी के समर्थन में वोट की अपील करने तेजस्वी यादव गुरुवार को बाढ़ पहुंचे जहां उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

चुप चाप लालटेन छाप का नारा लगवाया

बाढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने लोगों से चुप चाप लालटेन छाप के नारे लगवाए. उन्होंने लालटेन पर बटन दबाने की अपील की. तेजस्वी ने कहा कि राहुल गांधी और लालू यादव के हाथ को मजबूत करें. इसबार अनीता देवी के हाथों में लालटेन थमाया है. उन्होंने अपने कमर दर्द के बारे में भी बताया और कहा कि बेड रेस्ट की सलाह ना मानकर हम चुनाव में लगे हैं.

ALSO READ: तेजस्वी यादव ने चुनावी जनसभा में अपनी कमर में लगा सपोर्ट बेल्ट दिखाया, बोले- डॉक्टर ने बेड रेस्ट कहा है लेकिन..

सरकार बनने पर किए ये वादे..

तेजस्वी यादव नीतीश कुमार पर नरम दिखे वहीं पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे शारीरिक दर्द तो है लेकिन आप लोगों की महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी के दर्द के आगे ये कुछ भी नहीं है. भाजपा का कमर तोड़कर ही दम लेंगे. पूरे देश में 1 करोड़ सरकारी नौकरी और गरीब महिलाओं को सालाना एक लाख रुपए देने का वादा उन्होंने जनता से किया. 200 यूनिट फ्री बिजली और 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया.

वोटरों को तेजस्वी ने दिए संकेत..

तेजस्वी यादव ने कहा कि आप ये मत सोचिएगा कि अनीता देवी अकेली चुनाव लड़ रही है. तेजस्वी यादव भी चुनाव लड़ रहा है. इसलिए एक-एक वोट आप लालटेन पर दिजिए. उन्होंने कहा कि ये लोग सब उधर एक हो गए हैं. आपलोग सब जानते हैं. बोलने की जरूरत नहीं है. सब समझ रहे हैं आप. कुछ लोग इधर से उधर हो गए पर फर्क नहीं पड़ेगा. दलित, पिछड़ा, अति-पिछड़ा व अल्पसंख्यक हमारे साथ हैं. इसबार मौका है. सब एकजुट होकर लड़ाई लड़ना है. कुमारी अनीता धानुक समाज से आती हैं. पूरा विश्वास है सब एक होकर लालटेन जलाएंगे. कोई इधर-उधर करेगा उससे काम नहीं चलेगा. हमलोग खूंटा गाड़कर यहां बैठे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version