हवेली खड़गपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने पाकिस्तान की करतूत की निंदा करते हुए कहा कि जिस प्रकार पाक के आतंकियों ने पहलगाम में धर्म पूछकर पर्यटकों की निर्मम हत्या की. इसकी कीमत पाक को चुकानी पड़ेगी और भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब देगी. गुरुवार को प्रखंड के प्रसन्नडो गांव में नौ दिनों तक चल रहे रुद्र चंडी महायज्ञ के धार्मिक आयोजन एवं श्रीमद भागवत कथा महायज्ञ के समापन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने उक्त बातें कही. इससे पूर्व पूर्णाहुति के साथ महायज्ञ का समापन किया गया.
भारतीय सेना ने मां-बहनों की सिंदूर का ले लिया है बदला
अश्विनी चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह ने पाक की इस कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देने और आतंक के आका को मिट्टी में मिलाने का संकल्प लिया है. पाकिस्तान को उसकी करनी की सजा भुगतनी होगी. उसने जो नापाक और कायराना हरकत की है, उसकी सजा देने के लिए हमारे देश के वीर जांबाज सेना ने कमर कस ली है. सेना ने आतंक के गढ़ में आतंकी संगठन के 100 से अधिक आतंकियों को मौत के घाट उतार कर हमारी मां-बहनों की सिंदूर का बदला ले लिया है.
महायज्ञ में लगे मेले का श्रद्धालुओं ने उठाया लुत्फ
रुद्र चंडी महायज्ञ के समापन पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने यज्ञ स्थल की परिक्रमा की. देर शाम यज्ञ स्थल के दूसरे हिस्से में लगने वाले मेले में हजारों की संख्या में ग्रामीण और नगरवासी तारामाची, ब्रेकडांस, टॉय ट्रेन, झूला समेत बच्चों के मनोरंजन से जुड़े कई साधनों का आनंद लेते रहे. खाने पीने के साथ शृंगार प्रसाधन और घरेलू उपयोग की वस्तुओं का भी लोग खूब खरीदारी की. मौके पर मुख्य यजमान हीरा सिंह, राजकुमारी देवी, विजय राय, हिमांशु कुमार सिंह, धनंजय सिंह, नीरज सिंह टप्पू, पप्पू सिंह, धर्मेंद्र सिंह, दीपक कुमार सिंह, कन्हैया सिंह, रवि सिंह सहित सैकड़ों धर्मानुरागी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है