मुंगेर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलन बाजार निवासी 35 वर्षीय लड्डन खान ने दो-दो शादी कर रखी है और दोनों से उसका गहरा लगाव है. जब पहली पत्नी ने दूसरी पत्नी को छोड़ने का दबाव बनाया तो वह तनाव में आ गया और जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसे गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. मुंगेर शहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलन बाजार निवासी 35 वर्षीय लड्डन खान की शादी 8 वर्ष पूर्व मुफस्सिल थाना निवासी चंदा तबस्सुम के साथ हुई थी. जिससे तीन पुत्री और एक पुत्र भी है. लेकिन दोनों के बीच पारिवारिक विवाद को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था. झगड़ा से तंग आकर पत्नी चंदा तबस्सुम दस माह पूर्व पति और चारों बच्चों को छोड़कर अपने मायके चली आयी. लेकिन लड्डन उसके पास बराबर जाता-आता रहता था. तीन माह पूर्व लड्डन किसी काम से रांची गया और वहां खुशबू परवीन नमक युवती से शादी कर उसे अपने घर मुंगेर लेकर चला आया. परिवार वाले और खुशबू ने पहल करते हुए लड्डन की पहली पत्नी चंदा को भी मना कर पुन: वापस ले आया. पिछले 10 दिनों से चंदा पैसों को लेकर लगातार पति से झगड़ा कर रही थी. गुरुवार को चंदा ने झगड़ा करने के बाद स्पष्ट धमकी दिया की खुशबू को नहीं छोड़ोगे तो मैं घर पर नहीं रहूंगा. जिसके बाद वह तनाव में आ गया. इसी तनाव में उसने शुक्रवार को जहरीला पदार्थ खा लिया. आनन फानन में खुशबू और अन्य परिजनों उसे इलाज के लिय सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. लेकिन स्थिति गंभीर बनी हुई है. खुशबू ने बताया कि जब वह शादी करके मुंगेर आई तो उसने पहल कर पति के पहली पत्नी को भी घर मंगवा लिया. बीती रात जब दोनों में झगड़ा हुआ तो पहली पत्नी ने कहा कि दूसरी को छोड़ दे. तभी मैं यहां रहुंगी. जिसके बाद वे तनाव में आ गये और आज जहरीला पदार्थ खा लिया.
संबंधित खबर
और खबरें