प्रतिनिधि, मंगेर. शहर के लाल दरवाजा गीता बाबू रोड में बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने के लिए नगर निगम की ओर से बैरियर लगाया गया है, ताकि कोई हादसा नहीं हो. लेकिन मंगलवार की रात ओवरलोड ट्रैक्टर के धक्के से बैरियर टूट गया. हालांकि नगर आयुक्त ने क्षतिग्रस्त बैरियर की तत्काल मरम्मत कर दुबारा लगाने का निर्देश निगम के अभियंताओं को दिया है. बताया जाता है कि एनएच-333 बी से शहर को जोड़ने के लिए लिंक पथ का निर्माण लंबे समय बाद निगम की ओर से कराया गया, ताकि शहर के लोग इस लिंक पथ से होकर एनएच-333बी पर पहुंचें और श्रीकृष्ण सेतु को पार कर अपनी आगे की यात्रा प्रारंभ कर सकें. निगम प्रशासन ने सड़क की स्थिति को बरकरार रखने और आबादी रहने के कारण बड़े वाहनों के परिचालन पर इस मार्ग में रोक लगा दी. इसके लिए लोहे का बैरियर लालदरवाजा गीताबाबू रोड में लगाया गया. लेकिन इस होकर ओवरलोड ट्रैक्टर समान की ढुलाई में लगे रहे. बैरियर की ऊंचाई कम रहने के कारण लगातार बैरियर के ऊपरी हिस्से में ट्रैक्टर पर लदे समान से ठोकर लगती रही और वह कमजोर हो गया. मंगलवार की रात ओवरलोड़ ट्रैक्टर के धक्के में बैरियर का ऊपरी हिस्सा टूट गया. इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने निगम प्रशासन को दी. प्रभारी नगर आयुक्त कुमार अभिषेक ने बताया कि क्षतिग्रस्त बैरियर की मरम्मत करवा कर दुबारा लगाया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें