स्नातक सेमेस्टर-2 व 4 के नामांकन व परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि समाप्त

स्नातक सेमेस्टर-2 व 4 के नामांकन व परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि समाप्त

By AMIT JHA | July 29, 2025 11:06 PM
an image

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-2 तथा सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-4 में नामांकन व परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को 29 जुलाई तक विस्तारित किया था. जिसकी अंतिम तिथि मंगलवार को समाप्त हो गयी. इधर अंतिम तिथि तक स्नातक सेमेस्टर-2 में कुल 35,504 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया. जिसमें कला संकाय में 30,474, विज्ञान संकाय में 4,690 व वाणिज्य संकाय में 340 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया. स्नातक सेमेस्टर-4 में कुल 25,630 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया. कला संकाय में 22,800, विज्ञान संकाय में 2,540 वाणिज्य संकाय में 290 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया. इसके अतिरिक्त स्नातक सेमेस्टर-2 में अंतिम तिथि तक कुल 32,306 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा. कला संकाय में 27,690, विज्ञान संकाय में 4,302 तथा वाणिज्य संकाय में 314 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा. जबकि स्नातक सेमेस्टर-4 में कुल 24,523 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा. जिसमें कला संकाय में 21,799, विज्ञान संकाय में 2,446 तथा वाणिज्य संकाय में 278 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version