विरोध के बीच मजिस्ट्रेट ने कोर्ट के आदेश पर मकान कराया खाली

पूरबसराय थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक दुर्गा स्थान रोड में रविवार को मजिस्ट्रेट पुलिस बल के साथ मकान खाली कराने पहुंची.

By BIRENDRA KUMAR SING | May 11, 2025 8:17 PM
feature

मुंगेर. पूरबसराय थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक दुर्गा स्थान रोड में रविवार को मजिस्ट्रेट पुलिस बल के साथ मकान खाली कराने पहुंची. जहां पर टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. हालांकि, विरोध करने वालों को समझा-बुझा कर टीम ने मकान खाली करवाया और चाबी मकान मालिक को सौंप दिया. बताया जाता है कि रविवार को मजिस्ट्रेट के रूप में धरहरा के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दिग्विजय सिंह पुलिस बल के साथ मुर्गियाचक दुर्गा स्थान रोड स्थित मदन कुमार के मकान पर पहुंचा. इस दौरान पूरबसराय थानाध्यक्ष सौरभ कुमार और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे. मकान खाली कराने का विरोध विपक्षियों ने शुरू कर दिया. कोर्ट के आदेश में सिर्फ चौहद्दी रहने, प्लॉट अथवा रकवा का स्पष्ट जिक्र नहीं रहने के कारण पड़ोस के लोगों ने जमकर विरोध किया. हालांकि, तीन दुकानों को खाली करवा कर मकान मालिक मदन कुमार को चाबी सौंप दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version